Delhi Election Results: नई दिल्ली से जीत, मनाया जबरदस्त जश्न, केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का सियासी सफर

Delhi Election Results: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया.

Delhi Election Results: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Delhi Election Results

बीजेपी का झंडा लहराते हुए प्रवेश वर्मा Photograph: (X/@ANI)

Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रचंड जीत की ओर है. वहीं, मतगणना के अभी तक रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) हारती दिख रही है. AAP को सबसे बड़ा नुकसान नई दिल्ली विधानसभा सीट से लगा. यहां पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल हार गए हैं. उनको बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने करारी शिकस्त दी है. प्रवेश वर्मा की गिनती बीजेपी के फायरब्रांड हिंदू नेताओं में होती है. आइए प्रवेश वर्मा के सियासी सफर के बारे मेंजानते हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Delhi Election Result: नई दिल्ली विधानसभा सीट से हारे अरविंद केजरीवाल, BJP के प्रवेश वर्मा ने दी शिकस्त

प्रवेश वर्मा ने मनाया जीत का जश्न

नई दिल्ली से जीत का प्रवेश वर्मा ने जबरदस्त जश्न मनाया. प्रवेश वर्मा ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने की खुशी को हवा में BJP का झंडा लहराकर जाहिर की.

इस दौरान उनके साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को भारी हुजूम दिखाई दिया. मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारों के बीच जीत का जश्न मनाते हुए प्रवेश वर्मा बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचे. उन्होंने चुनाव में जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया.

जरूर पढ़ें: Milkipur Bypoll Result 2025 Live: मिल्कीपुर सीट पर जीत की ओर भाजपा, चंद्रभानु पासवान 41,724 वोटों से आगे

प्रवेश वर्मा का सियासी सफर 

प्रवेश वर्मा की गिनती बीजेपी के फायरब्रांड हिंदू नेता के रूप में होती है. वे अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वे दिवंगत बीजेपी नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्र साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि सियासत कखग उनको अपने पिता से विरासत में मिला है. 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने महरौली सीट से जीत दर्ज की थी. तब उन्होंने कांग्रेस के योगानंद शास्त्री को हराया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

जरूर पढ़ें: Delhi Election Results Live: कालकाजी से आतिशी ने दर्ज की जीत, मनीष सिसोदिया नहीं बचा पाए जंगपुरा सीट

प्रवेश वर्मा 2019 में बने सांसद

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में प्रवेश वर्मा पर फिर भरोसा जताया. उनको पश्चिम दिल्ली सीट से चुनाव लड़वाया. प्रवेश वर्मा तब भी बीजेपी की उम्मीदों पर खरे उतरे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्रा को करारी शिकस्त दी. संसद में उन्होंने शहरी विकास पर स्थायी समिति और संसद सदस्यों के वेतन और भत्ते पर संयुक्त समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया.

जरूर पढ़ें: Delhi Election Result 2025 : दिल्ली में बीजेपी को बढ़त दिलाने वाले 7 फैक्टर, 27 साल का वनवास खत्म

BJP Delhi News AAP Result counting Delhi Election Results Parvesh Verma state News in Hindi Delhi Election Results 2025
Advertisment