/newsnation/media/media_files/2025/02/08/DT0IidSqg6VcbW2nKGRs.jpg)
दिल्ली में बीजेपी की जीत
Delhi Election Results Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आ चुके हैं. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं भाजपा दो दशक से ज्यादा समय बाद एक बार फिर से दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं. मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं. जबकि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट बचाने में नाकाम हुए हैं. हालांकि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज कर ली है. चुनाव परिणाम से जुड़े ताजा अपडेट्स आप newsnationtv.com पर पढ़ सकते हैं.
-
Feb 08, 2025 22:07 IST
कालाकाजी सीट पर आतिशी ने जीत का जश्न मनाया
कालकाजी विधानसभा से AAP की विजयी उम्मीदवार और निवर्तमान सीएम आतिशी ने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नाचकर अपनी जीत का जश्न मनाया.
#WATCH | #DelhiElectionResults | AAP winning candidate from Kalkaji Vidhan Sabha and outgoing CM Atishi dances and celebrates her victory with the supporters and party workers. pic.twitter.com/nGbItW5nM7
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 19:56 IST
कांग्रेस दिल्ली में 6 बार अपना खाता नहीं खोल सकी है: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को भी बड़ा संदेश दिया है, कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है. देश की राजधानी में देश की सबसे पुरानी पार्टी का लगातार दिल्ली में 6 बार अपना खाता नहीं खोल सकी है. ये लोग खुद को पराजय का गोल्ड मेडल देते रहे हैं, सच्चाई ये है कि कांग्रेस पर देश बिल्कुल भरोसा करने के मूड में नहीं है. पिछली बार बार मैंने कहा था कि कांग्रेस परजीवी पार्टी बन चुकी है, ये खुद भी डूबती है और अपने साथियों को भी डुबा देती है. ये एक-एक कर अपने सहयोगियों को खत्म करती जा रही है. आज तमिलनाडु में कांग्रेस डीएमके की भाषा बोलने लगी है. कांग्रेस ही जातिवाद का जहर फैलाकर अपनी सहयोगी आरजेडी की जमीन खाने में लगी है. यही हाल जम्मू-कश्मीर और बंगाल में भी है. अब ये साफ हो चुका है कि जो भी कांग्रेस का हाथ एक बार थामता है उसका बंटाधार तय हो जाता है.
-
Feb 08, 2025 19:42 IST
कांग्रेस को ये समझ में आ गया कि यह भाजपा का क्षेत्र है, यहां दाल नहीं गलने वाली है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 के बाद 5-7 साल तक हिंदू बनने का प्रयास किया. मंदिर में जाना माला पहनना, उन्हें लगा कि ऐसा करेंगे तो भाजपा के वोट बैंक पर हाथ साफ कर देंगे. मगर जब कुछ नहीं मिला तो ये काम बंद कर दिया. उन्हें समझ में आ गया कि ये भाजपा का ही क्षेत्र है यहां हमारी दाल नहीं गलने वाली है. दिल्ली में इंडी गठबंधन के ही दलों ने एकजुट होकर कांग्रेस को उसकी हैसियत बताने का प्रयास किया. पूरा इंडिया गठबंधन दिल्ली में पैर रखकर उतरा था. आपने देखा होगा कि क्या हाल हुआ. कांग्रेस को रोकने में तो वे सफल रहे लेकिन आम आदमी पार्टी को बचाने में सफल नहीं हो पाए. कांग्रेस का हाथ थामने वाले इसलिए भी कामयाब नहीं हो रहे हैं, ये कांग्रेस वो नहीं है जो आजादी के वक्त थी, आज कांग्रेस देशहित की नहीं, अर्बन नक्सल की राजनीति कर रही है. ये देश में अराजकता को लाने की कोशिश में है. दिल्ली में आप भी कांग्रेस की अर्बन नक्सल सोच को आगे बढ़ाने की भाषा बोल रही थी.
-
Feb 08, 2025 19:22 IST
हमने हर राज्य में नारी शक्ति से किए वादे को पूरा किया है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है, हमने हर राज्य में नारी शक्ति से किए हर वादे को पूरा किया है.मैं दिल्ली की नारी शक्ति से यह कहता हूं कि उनसे जो वादा किया था वो जरूर पूरा करेंगे. टूटी हुई सड़कें, कूड़े के ढेर और प्रदूषित हवा से दिल्ली की जनता परेशान थी. अब बीजेपी दिल्ली को आधुनिक शहर बनाने की कोशिश की. पहली बार दिल्ली-एनसीआर के प्रदेश में भाजपा की सरकार है. राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी और हरियाणा में भाजपा की सरकार है. हमारा ये प्रयास रहेगा कि आने वाले वक्त में युवाओं को तरक्की के अवसर मिले. आज देश तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है. पहले की सरकारों ने इसे बोझ समझा. दिल्ली भारत का गेटवे है. ऐसे में यहां बेस्ट अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर मिलना चाहिए.
-
Feb 08, 2025 19:13 IST
पूरा देश जानता है जहां एनडीए है वहां सुशासन हैः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते कहा कि दिल्ली की युवा पीढ़ी 21वीं सदी में पहली बार दिल्ली में भाजपा का पूर्ण शासन देखेगी. भाजपा की डबल इंजन सरकार के लिए देश में कितना भरोसा है. नतीजो से पता चल रहा है. हमने लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया. फिर महराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया. अब दिल्ली में भी इतिहास रचा है। देश तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के साथ है. हम पूरी गंभीरता से धरातल पर रहकर काम करेंगे. हम दिल्ली के लोगों की सेवा में दिन-रात एक कर देने वाले लोग हैं. पूरा देश जानता है कि जहां एनडीए है वहां सुशासन है, विकास है, विश्वास है.
-
Feb 08, 2025 19:02 IST
मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली: पीएम मोदी
हमारा दिल्ली मिनी हिंदुस्तान है. यहां पर हर राज्य के लोग रहते हैं. दिल्ली विविधताओं से भरा पड़ा है. आज इसी ने हमें प्रचंड बहुमत मिला है. हर भाषा बोलने और हर राज्य के लोगों ने कमल पर बटन दबाया. मैं जहां भी प्रचार करने जाता था तो हर जगह यह कहता था कि मैं पूर्वांचल का नेता हूं. यहां पर मुझे पूर्वांचल के लोगों का बड़ा साथ मिला. आज अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है.
-
Feb 08, 2025 18:56 IST
राजनीति में शॉर्टकट और झूठ फरेब के लिए कोई जगह नहीं: पीएम मोदी
विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इसके पीछे भाजपा के कार्यकर्ताओं की दिनरात की मेहनत रंग लाई है. आप सभी कार्यकर्ता इस विजय के हकदार हैं. मैं सभी कार्यकर्ताओं को विजय की बहुत-बहुत बधाई देता हूं. राजनीति में शॉर्टकट और झूठ फरेब के लिए कोई जगह नहीं है. दिल्ली के लोगों ने लोकसभा के चुनाव में मुझे कभी भी निराश नहीं किया है. 2014,2019,2024 के चुनाव में सात की सात सीटों पर भाजपा विजय दिलाई.
पीएम श्री @narendramodi दिल्ली चुनाव में हुई ऐतिहासिक विजय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए।#दिल्ली_के_दिल_में_मोदीhttps://t.co/qQdJcJ6h7n
— BJP (@BJP4India) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 18:49 IST
दिल्ली जनता ने पीएम के नेतृत्व में भरपूर आशीर्वाद दिया
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे पार्टी की ओर से दिल्ली की जनता जनार्दन, जिन्होंने भाजपा को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भरपूर आशीर्वाद दिया है, मैं दिल्ली की जनता का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं और धन्यवाद देता हूं.
-
Feb 08, 2025 18:35 IST
भाजपा की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन
दिल्ली भाजपा सांसदों ने पार्टी की जीत के जश्न में शामिल होने पर भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया.
#WATCH | Delhi BJP MPs felicitate Prime Minister Narendra Modi at the BJP headquarters as he joins the party's victory celebration.#DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/8JyelRq5vI
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 18:21 IST
जीत का जश्न मनाते पार्टी नेता
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज और अन्य बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की जीत का जश्न मनाया.
#WATCH | Delhi BJP President Virendraa Sachdeva, BJP MPs Manoj Tiwari, Bansuri Swaraj and other BJP leaders celebrate the party's victory at BJP Headquarters in Delhi. pic.twitter.com/sH8qIJzmk6
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 17:39 IST
भाजपा मुख्यालय पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे। अभी तक भाजपा 41 सीटें जीत चुकी है और 7 सीटों पर आगे चल रही है.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives at BJP Headquarters in Delhi to celebrate the party's victory in #DelhiElections2025
— ANI (@ANI) February 8, 2025
BJP will form the government in Delhi; As of now, BJP has won 41 seats and is leading on 7 seats. pic.twitter.com/XjjWvwamOL -
Feb 08, 2025 16:54 IST
बीजेपी ने अब तक जीतीं 40 सीट, 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं पार्टी उम्मीदवार
Delhi Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग अब तक कुल 59 सीटों के नतीजे जारी कर चुका है. जिनमें बीजेपी 40 तो आम आदमी पार्टी 19 सीटें जीत चुकी है. जबकि बीजेपी उम्मीदवार अब भी 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. जबकी आप उम्मीदवार तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं. ऐसे में इस चुनाव में बीजेपी को 48 तो आप को 22 सीटें मिलती दिख रही हैं.
-
Feb 08, 2025 16:46 IST
दिल्ली के लोगों के जीवन में बदलाव लाएगी बीजेपी- देवेंद्र फडणवीस
Delhi Election Result: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में मिली बीजेपी को जीत पर कहा कि, 27 साल बाद दिल्ली की विधानसभा पर बीजेपी का परचम लहराया. फडणवीस ने कहा कि, ये विश्वास पीएम मोदी और उनके काम के ऊपर है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के आप नेता का नकाब उतार दिया है. लगातार झूठ और फरेब की जो राजनीति उन्होंने कही वे भ्रष्टाचार के आइकन बने. महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में बीजेपी दिल्ली के लोगों के जीवन में बदलाव लाएगी.
#WATCH | Pune, Maharashtra: On #DelhiElectionResults, CM Devendra Fadnavis says, "I want to congratulate the people of Delhi for making BJP win in Delhi after 27 years. This is the faith they have shown in PM Narendra Modi's leadership and his work. People of Delhi have also… pic.twitter.com/H1TCIwfmrQ
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 16:29 IST
दिल्ली की जीत सबक- जगदंबिका पाल
Delhi Election Result Live: दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर पार्टी में उत्साह है. इस बीच दिल्ली चुनाव के नतीजों पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि, "दिल्ली की जीत उन पार्टियों के लिए सबक है जो लोगों से झूठे वादे करती हैं और उन्हें पूरा नहीं करती. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली की जनता का समझदारी भरा फैसला है. उसके लिए मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं.
#WATCH | Siddharthnagar, Uttar Pradesh: #DelhiElectionResults | BJP MP Jagdambika Pal says, "Delhi's victory is a lesson for those parties who make false promises to the people and do not fulfil them... This is a wise decision of the people of Delhi. I want to congratulate… pic.twitter.com/QUO5mV5bSp
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 16:03 IST
दिल्ली की जनता ने किया डबल इंजन की सरकार पर भरोसा- सीएम भजनलाल शर्मा
Delhi Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 27 साल बाद बीजेपी ने राजधानी की सत्ता में वापसी की है. दिल्ली चुनाव के नतीजों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा है, लोगों का ये भरोसा है कि पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते हैं. भजनलाल शर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भरोसा किया है कि हमारा विकास डबल इंजन की सरकार से होगा.
#WATCH | Prayagraj, UP: On #DelhiElectionResults, Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, "People have faith in PM Narendra Modi because whatever PM Modi says, he does that. Delhi's people trusted that their development would be ensured by the double-engine government, so they formed… pic.twitter.com/7tqccgh1gv
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 15:36 IST
29 पर बीजेपी तो 13 सीट पर आप ने दर्ज की जीत
Delhi Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. अब तक कुल 42 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. इनमें 29 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है तो वहीं आम आदमी पार्टी सिर्फ 13 सीटों ही जीत पाई है. हालांकि अभी भी बीजेपी 19 तो आम आदमी पार्टी 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
-
Feb 08, 2025 15:11 IST
झूठ फरेब को स्वीकार नहीं करती देश की जनता- रविशंकर प्रसाद
Delhi Election Result Live: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में दिल्ली की जनता ने डबल इंजन सरकार को स्वीकारा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी के झूठ फरेब को नकारा है. उन्होंने कहा कि जितने बड़े चेहरे थे सब हार गए. इसका मतलब साफ है कि देश की जनता झूठ फरेब की राजनीति पर विश्वास नहीं करती.
#WATCH | Patna, Bihar: On Delhi assembly elections, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "This is historic. The people of Delhi have chosen the double-engine government under the leadership of PM Modi and neglected the fraud of the AAP. Arvind Kejriwal, Manish Sisodia, Saurabh… pic.twitter.com/99pJ7ZJnZQ
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 15:07 IST
दिल्ली में बीजेपी की जीत पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी?
Delhi Election Result Live: दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर पार्टी नेता स्मृति ईरानी का बयान सामने आया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि केजरीवाल ने वादा किया था कि वह भारतीय राजनीति में सुधार करने आए हैं. लेकिन वह खुद शराब घोटाले में लिप्त हो गए. उन्होंने पीएम मोदी की गरीब आवास योजना में परेशानी पैदा करने की कोशिश की, लेकिन अपने लिए शीशमहल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. स्मृति ईरानी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का वादा था कि वह दिल्ली की जनता को स्वच्ठ और स्वस्थ जीवन देंगे लेकिन मोहल्ला क्लीनिक में ताला लगा रहता था.
#WATCH | On #DelhiElection2025, BJP leader Smriti Irani says, "Arvind Kejriwal had promised that he joined politics to bring a change in Indian politics but he failed to deliver and become accused in liquor scam and also resited BJP's and PM Modi's developmental work... I… pic.twitter.com/ia42i0EVFA
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 15:03 IST
बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्तों का जश्न
Delhi Election Result 2025 Live: दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी सिर्फ 23 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है. जबकि बीजेपी 47 सीटें जीतकर दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी कर रही है. ऐसे में बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
#WATCH | Delhi: BJP is set to form the government in Delhi; visuals from BJP headquarters
— ANI (@ANI) February 8, 2025
As of now, BJP has won 15 seats and is leading on 32 seats.
#DelhiElections2025 pic.twitter.com/U5PTdIzIrD -
Feb 08, 2025 14:34 IST
चुनाव में हार के बाद क्या बोले आप के राष्ट्रीय संयोजक?
Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल का बयान सामने आया है. केजरीवाल ने कहा कि, आज दिल्ली के चुनाव के नतीजे आए हैं, जनता का जो भी निर्णय है उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं. केजरीवाल ने कहा कि जनता का निर्णय सर माथे पर और मैं बीजेपी को इस जीत की बधाई देता हूं. केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं उम्मीद करता हूं की लोगों ने जिस आशा के साथ उन्हें बहुमत दिया है उन सभी उम्मीदों पर वो पूरा उतरेंगे.
#WATCH | On #DelhiElection2025, AAP national convener and former Delhi CM, Arvind Kejriwal, "We accept the mandate of the people with great humility. I congratulate the BJP for this victory and I hope they will fulfil all the promises for which people have voted them. We have… pic.twitter.com/VZOwLS8OVH
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 14:28 IST
जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता- अमित शाह
Delhi Election Result Live: शाह ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, दिल्लीवालों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता. जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है. उन्होंने आगे लिखा, दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को बधाई. शाह ने आगे लिखा, चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएं, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी.
दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 8, 2025
दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले… -
Feb 08, 2025 14:20 IST
दिल्ली के दिल में मोदी- चुनाव में जीत के बाद बोले गृह मंत्री शाह
Delhi Assembly Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, दिल्ली के दिल में मोदी.. उन्होंने आगे लिखा कि, दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है. दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा. शाह ने लिखा कि. यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है.
दिल्ली के दिल में मोदी…🪷
— Amit Shah (@AmitShah) February 8, 2025
दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है।
दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा।
यह दिल्ली में… -
Feb 08, 2025 14:18 IST
दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ: चुनाव में जीत के बाद गृह मंत्री ने किया ट्वीट
Delhi Assembly Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं बीजेपी को जीत मिली है. पार्टी की जीत के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए. एक पोस्ट में शाह ने लिखा कि, दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है. यह अहंकार और अराजकता की हार है.
उन्होंने आगे लिखा, यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है. शाह ने कहा कि इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है.
दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है... यह अहंकार और अराजकता की हार है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 8, 2025
यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है।
इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार।
मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को… -
Feb 08, 2025 14:09 IST
ग्रेटर कैलाश सीट से हारे सौरभ भारद्वाज, बीजेपी की शिखा रॉय ने दर्ज की जीत
Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने कई सीटों के नतीजे जारी कर दिया है. इस दौरान ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वार चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी उम्मीदवार शिखा रॉय ने 3188 वोटों से हरा दिया है.
-
Feb 08, 2025 13:42 IST
तिलक नगर से जीते आप के जरनैल सिंह
Delhi Election Result 2025 Live: उधर तिलक नगर सीट से आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. यहां से आप उम्मीदवार जरनैल सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार स्वेता सैनी को 11656 वोटों से हरा दिया है.
-
Feb 08, 2025 13:39 IST
संगम विहार और त्रिनगर से बीजेपी की जीत
Delhi Assembly Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं. इस बीच संगम विहार और त्रिनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. त्रिनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार तिलक राम गुप्ता ने आप उम्मीदवार प्रीति जितेंद्र तोमर को 15896 वोटों से हरा दिया है. जबकि संगम विहार सीट से चंदन कुमार चौधरी ने आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दिनेश मोहानिया को 344 वोटों से हरा दिया है.
-
Feb 08, 2025 13:36 IST
सुल्तानपुर माजरा से आम आदमी पार्टी की जीत
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इस बीच कई सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. सुल्तानपुर माजरा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मुकेश कुमार अहलावत ने बीजेपी उम्मीदवार करम सिंह कर्मा को 17126 वोटों से हरा दिया है.
-
Feb 08, 2025 13:16 IST
दिल्ली कैंट और कोंडली से आम आदमी पार्टी की जीत
Delhi Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. अब तक के नतीजों में आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. दिल्ली कैंट से आप उम्मीदवार विरेंद्र सिंह कादिया ने बीजेपी उम्मीदवार भुवन तंवर को 2029 वोटों से हरा दिया है. वहीं कोंडली सीट से आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार (मोनू) ने बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका गौतम को 6293 वोटों से चुनाव हरा दिया है.
-
Feb 08, 2025 13:12 IST
शालीमार बाग और राजौरी गार्डन से बीजेपी की जीत
Delhi Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने कई सीटों के नतीजे जारी कर दिए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, शालीमार बाग सीट से बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता चुनाव जीत गई हैं, उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को 29595 वोटों से हरा दिया है.
वहीं राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार धनवती चंदेला को 18190 वोटों से चुनाव में हरा दिया है.
-
Feb 08, 2025 13:01 IST
दिल्ली चुनाव में मनीष सिसोदिया और केजरीवाल की हार
Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. यही नहीं पार्टी के दिग्गज नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने हरा दिया है. वहीं जंगपुरा सीट से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. हालांकि कालकाजी सीट से सीएम आतिशी ने जीत दर्ज कर ली है.
-
Feb 08, 2025 12:49 IST
बीजेपी उम्मीदवार ने जनता का किया धन्यवाद
Delhi Election Results Live: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इस बीच लक्ष्मी नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार अभय वर्मा ने कहा कि ये जीत पीएम मोदी की है, उनके आशीर्वाद से दिल्ली वालों ने तय किया है कि बीजेपी की सरकार बनेगी. लक्ष्मी नगर विधानसभा की जनता और हमारे कार्यकर्ताओं ने हमें भरपूर प्यार दिया है, जिसके चलते मैं जीतकर आया हूं.
#DelhiAssemblyElection2025 | BJP candidate from Laxmi Nagar constituency, Abhay Verma says, "This is respected Modi ji's victory with whose blessings people have decided that BJP will form govt in Delhi. The people from Laxmi Nagar constituency and BJP workers gave me a lot of… pic.twitter.com/ZA1K8HJB6i
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 12:42 IST
600 वोट से हारे मनीष सिसोदिया
Delhi Assembly Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. सिसोदिया ने खुद अपनी हार की जानकारी मीडिया को दी. इसके साथ ही उन्होंने जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई भी दी. सिसोदिया ने कहा कि विधानसभा का चुनाव हम सभी कार्यकर्ताओं से बड़ी मेहनत से लड़ा.
#WATCH | AAP candidate from Jangpura constituency, Manish Sisodia concedes defeat, says, "Party workers fought well; we all did hard work. People have supported us as well. But, I lose by 600 votes. I congratulate the candidate who won. I hope he will work for the constituency." https://t.co/szW8leInSp pic.twitter.com/B1VVvsbfNI
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 12:05 IST
दिल्ली में जश्न मनाने लगे बीजेपी कार्यकर्ता
Delhi Election Result Live: दिल्ली में बीजेपी के 46 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. ऐसे में राजधानी में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न मनाना भी शुरू हो गया है. बीजेपी कार्यकर्ता जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं.
#WATCH | BJP workers celebrate with firecrackers as the party takes the lead on 45 seats in Delhi assembly elections pic.twitter.com/OmHaikge6b
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 12:01 IST
कालकाजी के लोगों का आभार- रमेश बिधूड़ी
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. राजधानी की कालकाजी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. जिसे लेकर बिधूड़ी ने मतदाताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि कालकाजी के लोगों ने जो मेंडेट दिया है उसके लिए मैं कालकाजी के लोगों को आभार जताता हूं. उन्होंने कहा कि कालकाजी के लोग पिछले दस साल से खून के आंसू रोए हैं.
#WATCH | On leading in the Kalkaji assembly constituency, BJP candidate Ramesh Bidhuri says, "I thank the people of Kalkaji. This lead is of the people of Kalkaji. In the last 10 years, the people of Kalkaji wept tears of blood because no development work was done in the… pic.twitter.com/iKI8E7wcT3
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 11:53 IST
बीजेपी मुख्यालय पर जुटने लगे पार्टी कार्यकर्ता
Delhi Election Result Live: दिल्ली की सत्ता में दो दशक से ज्यादा समय बाद बीजेपी की वापसी होती नजर आ रही है. रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिली हुई है. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. जश्न मनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पर जुटने लगे हैं.
#WATCH | Delhi | BJP supporters gather outside the party's office as official trends of #DelhiElectionResults indicating BJP's comeback in the National Capital
— ANI (@ANI) February 8, 2025
BJP is leading in 41 seats; AAP in 29; as per Election Commission trends pic.twitter.com/16GsvmqR5p -
Feb 08, 2025 11:50 IST
दिल्ली के चुनावी नतीजों पर क्या बोले अन्ना हजारे?
Delhi Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि, चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार का आचार शुद्ध होना, विचार शुद्ध होना, जीवन निष्कलंग होना, जीवन में त्याग होना और अपने आप में अपमान पीने की शक्ति का गुण है तो मतदाताओं को विश्वास आता है कि ये हमारे लिए कुछ करने वाला है. अन्ना हजारे ने कहा कि मैं बाक-बार उनको बताता रहा हूं लेकिन उनके दिमाग में नहीं आया. सामाजिक कार्यकर्ता हजारे ने कहा कि आखिर में शराब के बारे में उन्होंने एक मुद्दा उठाया.
#WATCH | On #DelhiElectionResults, social activist Anna Hazare says, "I have been saying it for a long that while contesting the election - the candidate must have a character, good ideas and have no dent on image. But, they (AAP) didn't get that. They got tangled in liquor and… pic.twitter.com/n9StHlOlK9
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 11:16 IST
जनता का मत स्वीकार: कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित
Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि, इस समय तो यही लग रहा है कि इनकी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि 6-7 राउंड के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जनता का मत हमें स्वीकार है.
#WATCH | On #DelhiElectionResults, Congress candidate from the New Delhi seat, Sandeep Dikshit says, "As of now it seems that they (BJP) will form the govt... We raised the issues but I think people thought that we are not going to form the govt - we accept the decision of the… pic.twitter.com/EKv4tk70Ot
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 11:13 IST
रुझानों का स्वागत, लेकिन परिणामों का अभी इंतजाम- वीरेंद्र सचदेवा
Delhi Assembly Election Results Live: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली चुनाव के परिणामों पर कहा कि, रुझानों का हम स्वागत करते हैं लेकिन अभी परिणामों का इंतजार है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव अच्छे और बुरे शासन के मॉडल पर था. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने गुड वर्नेंस को चुनने का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि आप के सभी बड़े चेहरे चुनाव हारेंगे.
#WATCH | #DelhiElectionResults | BJP Delhi state president Virendraa Sachdeva says, "We welcome the trends but we will wait for the results. We believe that people have voted against corruption in an election which was centred around BJP's good governance versus AAP's bad… pic.twitter.com/js2KS5d5QY
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 11:06 IST
अंतिम परिणाम रुझानों से अधिक निर्णायक होंगे: सुधांशु त्रिवेदी
Delhi Election Result Live Update: दिल्ली चुनाव के परिणामों पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, हमें जो रुझान दिख रहे हैं उसके लिए अंतिम परिणाम का इंतजार करना चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि हमें विश्वास है कि अंतिम परिणाम रुझानों से अधिक निर्णायक रूप से बीजेपी के पक्ष में होंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम ये दिखा रहे हैं कि दिल्ली की जो गरीब जनता है जिसमें विकास की ललक है उसने मोदीजी की गारंटी पर विश्वास जताया है.
#WATCH | On #DelhiElectionResults trends, BJP MP Sudhanshu Trivedi says, "We are waiting for the final results; we believe that the final result will be even better and decisive in the favour of the BJP. It shows the trust people have in PM Modi's promises. It's a positive result… pic.twitter.com/pLOsK6RsE2
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 11:02 IST
दिल्ली चुनाव के परिणामों पर बोले बीजेपी नेता नलिन कोहली
Delhi Election Result Live: दिल्ली में दो दशक बाद बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है, रुझानों में बीजेपी 40 तो आम आदमी पार्टी 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. दिल्ली चुनाव के परिणामों पर बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा कि, मैंने शुरू में ही संकेद दिया था कि आम आदमी पार्टी जो बड़ी-बड़ी बातें करती थी, वो अब बातों से दिल्ली की जनता त्रस्त भी हो गई है तंग भी हो गई है और विश्वास भी नहीं है. उन्होंने कहा कि जो परिणाम आ रहे हैं जिससे लगता है कि दिल्ली की जनता अब आम आदमी पार्टी पर विश्वास नहीं कर रही है.
#WATCH | On #DelhiElectionResults, BJP leader Nalin Kohli says, "...The trends which are coming - show that the people of Delhi are no more with AAP... There were two models before the people - BJP's model that it fulfils all the promises it makes in Sankalp Patra whereas AAP… pic.twitter.com/hAARG6qQ4Y
— ANI (@ANI) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 10:49 IST
दिल्ली की सत्ता में दो दशक बाद बीजेपी की वापसी, BJP 40 तो आप 30 सीटों पर आगे
Delhi Election Result 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. अब तक सभी सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. रुझानों में दो दशक बाद बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. फिलहाल बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी सिर्फ 30 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं कांग्रेस को दिल्ली में कोई सीट मिलती नहीं दिख रही है.
-
Feb 08, 2025 10:13 IST
उमर अब्दुल्ला ने दी प्रतिक्रिया
Delhi Election Result 2025 Live: दिल्ली चुनाव के रूझानों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा- और लड़ो आपस में.
Aur lado aapas mein!!! https://t.co/f3wbM1DYxk pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 8, 2025 -
Feb 08, 2025 10:10 IST
अरविंद केजरीवाल ने बनाई बढ़त
Delhi Election Result 2025 Live: मनीष सिसोदिया के अलावा, नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने बढ़त बना ली है. पूर्व सीएम यहां से 254 वोटों से आगे हैं. वर्तमान में भाजपा 42 तो आप 28 सीटों पर आगे हैं.
-
Feb 08, 2025 10:07 IST
मनीष सिसोदिया जंगपुरा से आगे हुए
Delhi Election Result 2025 Live: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से आगे हो गए हैं. दो राउंड की गिनती के बाद सिसोदिया ने 1800 वोटों से बढ़त बना ली है. हालांकि, आतिशी अब भी पीछे हैं.
-
Feb 08, 2025 09:22 IST
ओखला से भाजपा आठ हजार वोटों से आगे
Delhi Election Result 2025 Live: मुस्लिम बहुल्य ओखला विधानसभा सीट से भाजपा के मनीष चौधरी आठ हजार वोटों से आगे हैं. भाजपा के आशीष सूद जनकपुरी से आगे हैं. इसके अलावा, पटपड़गंज से आप उम्मीदवार अवध ओझा आगे पिछड़ गए हैं.
-
Feb 08, 2025 09:18 IST
दिल्ली सीएम आतिशी भी पिछड़ी
Delhi Election Result 2025 Live: इवीएम की गिनती शुरू हो गई है. दिल्ली की सीएम आतिशी कालकाजी सीट से पहले राउंड में पिछड़ गई हैं. यहां से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी 673 वोटों से आगे हैं. आप नेता सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट से आगे हैं.
-
Feb 08, 2025 09:17 IST
भाजपा के कपिल मिश्रा भी आगे
Delhi Election Result 2025 Live: भाजपा वर्तमान में 43 सीटों पर आगे हैं. करावल नगर से भाजपा के कपिल मिश्रा ने बढ़त बना रखी है. बादली से कांग्रेस के देवेंद्र यादव आगे हैं. वहीं, भाजपा के बिजेंद्र गुप्ता रोहिणी सीट से आगे हैं.
-
Feb 08, 2025 09:15 IST
अरविंद केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे
Delhi Election Result 2025 Live: दिल्ली चुनावों में ईवीएम की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछड़ गए हैं. भाजपा उम्मीदवार नई दिल्ली सीट से आगे हैं. पूर्व सीएम 1500 वोटों से पीछे हैं.
-
Feb 08, 2025 08:53 IST
भाजपा को शुरुआती रुझानों में बहुमत
Delhi Election Result 2025 Live: शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल गया है. भाजपा 38 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर आगे है.
-
Feb 08, 2025 08:47 IST
बीजेपी 30 सीटों पर आगे
Delhi Election Result 2025 Live: शुरुआती रुझानों में भाजपा 30 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है.