Delhi Election Result: नई दिल्ली विधानसभा सीट से हारे अरविंद केजरीवाल, BJP के प्रवेश वर्मा ने दी शिकस्त
Delhi Election Results: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल यहां से चुनाव हार गए हैं. उनको बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हराया.
प्रवेश वर्मा (L) और अरविंद केजरीवाल (R) Photograph: (X/@ANI @ArvindKejriwal)
Delhi Election Results: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. अब तक के मतगणना के रूझानों में पार्टी 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इस तरह बीजेपी दिल्ली में बहुमत के आंकड़े 36 से बहुत आगे है. वहीं,आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच, AAP के राष्ट्रीय संयोजक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं.
नई दिल्ली से केजरीवाल हारे Photograph: (X/@DDNewsHindi)
केजरीवाल को मिली शिकस्त
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सबसे हॉट सीट नई विधानसभा सीट रही. इस सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है. केजरीवाल को यहां से हार का मुंह देखना पड़ा है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने उनको करारी शिकस्त दी है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित को भी हार का मुंह देखना पड़ा.
चुनाव नतीजों पर बीजेपी उम्मीदवार ने कहा, ‘दिल्ली में बनने जा रही यह सरकार पीएम मोदी के विजन को दिल्ली में लेकर आएगी. मैं इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को देता हूं. मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. यह पीएम मोदी और दिल्ली की जनता की जीत है."
#WATCH | BJP candidate from New Delhi assembly constituency Parvesh Verma says, "This govt which is going to be formed in Delhi will bring PM Modi's vision to Delhi. I give credit for this victory to PM Modi. I thank the people of Delhi. This is the victory of PM Modi and the… pic.twitter.com/JvbmBX5oj9
वहीं, समाज सेवक अन्ना हजारे ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर AAP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोगों ने नई पार्टी पर विश्वास किया था, लेकिन आगे चलकर शराब की दुकान बढ़ाने के कारण उसकी (अरविंद केजरीवाल) छवि खराब होने लगी. निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा ही भगवान की पूजा होती है, ये उनके समझ में नहीं आया, जिसके कारण वो गलत रास्ते पर गया.’
#WATCH रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र): दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर समाज सेवक अन्ना हजारे ने कहा, "...लोगों ने नई पार्टी पर विश्वास किया था। लेकिन आगे चलकर शराब की दुकान बढ़ाने के कारण उसकी(अरविंद केजरीवाल) छवि खराब होने लगी। निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा ही भगवान की पूजा होती… pic.twitter.com/ViZzBbHWA7