Delhi Election Results: दिल्ली में अबकी बार बीजेपी सरकार… शनिवार को आए चुनाव नतीजों से यह साफ हो गया. चुनाव आयोग की ओर से जारी नतीजों में BJP बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस तरह ने BJP ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई है. ऐसे में आइए उन तीन सीटों के बारे में जानते हैं, जहां कांटे की टक्कर रही और बेहद कम वोटों के अंतर से उम्मीदवार जीते. इन सीटों पर जीत का मार्जिन 700 वोटों से भी कम रहा.
जरूर पढ़ें: Delhi Election Results: बड़े मार्जिन से जीते ये 5 कैंडिडेट, टॉप पर मटिया महल सीट से AAP प्रत्याशी इकबाल
1. संगम विहार सीट (BJP प्रत्याशी चंदन चौधरी 344 वोटों से जीते)
दिल्ली की संगम विहार विधानसभा सीट पर बीजेपी और AAP प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर रही. बीजेपी उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी ने महज 344 वोटों के अंतर से AAP के दिनेश मोहनिया को हराया. चंदन कुमार चौधरी को कुल वोट 54049 मिले जबकि दिनेश मोहनिया के खाते में 53705 आए. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष चौधरी को 15863 मिले.
जरूर पढ़ें: Delhi Election Results: ‘जनता का फैसला स्वीकार, बीजेपी को बधाई’, दिल्ली में चुनावी हार पर बोले अरविंद केजरीवाल
2. त्रिलोकपुरी सीट (BJP कैंडिडेट रविकांत 392 वोटों से जीते)
त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट पर भी जबरदस्त फाइट देखने को मिली. बीजेपी कैंडिडेट रविकांत ने महज 392 वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की. उन्होंने AAP उम्मीदवार अंजना परचा को हराया. बीजेपी के रविकांत के खाते में कुल 58217 वोट आए जबकि अंजना परचा को 57825 वोट मिले. कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े अमरदीप 6147 वोट ही हासिल कर सके. उन्हें 52070 वोटों के भारी अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा.
जरूर पढ़ें: Milkipur Bypoll Result: ‘झूठ की राजनीति पर पूर्ण विराम’, मिल्कीपुर से BJP प्रत्याशी की जीत पर CM योगी का बयान
3. जंगपुरा सीट (BJP कैंडिडेट तरविंदर मारवाह 675 वोटों से जीते)
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की हॉट सीटों में शुमार रही जंगपुरा विधानसभा सीट पर भी क्लॉज फाइट देखने को मिली. बीजेपी कैंडिडेट ने तरविंदर ने नेक-टू-नेक फाइट में AAP के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया को हराया. सिसोदिया को 675 वोटों के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा. BJP कैंडिडेट तरविंदर सिंह मारवाह को कुल वोट 38859 जबकि सिसोदिया के खाते में 38184 आए.
जरूर पढ़ें: Delhi Election: केजरीवाल-सिसोदिया की हार पर कुमार विश्वास ने की टिप्पणी, भाजपा को दी जीत की बधाई