/newsnation/media/media_files/2025/02/08/ib8BN7SXpRzPfOLV6pqx.jpg)
बीजेपी, AAP, कांग्रेस Photograph: (Social Media)
Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीत दर्ज की है. पार्टी ने बहुमत के आंकड़े 36 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है. जीत के बाद बीजेपी हेडक्वार्टर में जश्न का माहौल है. पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थन जश्न में डूबे हुए हैं. मिठाइयां बांटीं जा रही हैं. पीएम मोदी ने इस जीत को विकास और सुशासन की जीत बताया. इस बीच, आइए उन 5 उम्मीदवारों के बारे में जानते हैं, जो बड़े मार्जिन से चुनाव जीते हैं. बता दें कि इस लिस्ट में सबसे टॉप पर मटिया महल विधानसभा सीट से चुनाव लड़े AAP प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल हैं.
1. आले मोहम्मद इकबाल (AAP कैंडिडेट, 42724 वोटों से जीते)
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अगर किसी उम्मीदवार ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है, तो वो AAP कैंडिडेट आले मोहम्मद इकबाल हैं. उन्होंने मटिया महल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए 42 हजार 724 वोटों के भारी अंतर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार दीप्ति इंदौरा को हराया. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के असीम अहम खान रहे. असीम अहम खान 10295 वोट ही हासिल कर सके.
2. चौधरी जुबैर अहमद (AAP प्रत्याशी, 42477 वोटों से जीते)
बड़े मार्जिन से जीतने वाले प्रत्याशियों में AAP के चौधरी जुबैर अहमद दूसरे नंबर पर रहे. वे सीलमपुर विधानसभा सीट से 42 हजार 477 वोटों से जीते हैं. उन्होंने बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा को हराया. अनिल कुमार के खाते में 36532 आए. वहीं कांग्रेस के अब्दुल रहमान 16551 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
3. प्रेम चौहान (AAP उम्मीदवार, 36680 वोटों से जीते)
वहीं, AAP उम्मीदवार प्रेम चौहान बड़े मार्जिन से जीतने वाले कैंडिडेट्स में तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने देवली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और 36680 वोटों के मार्जिन से धमाकेदार जीत दर्ज की है. प्रेम चौहान ने लोक जनशक्ति पार्टी के दीपक तंवर को हराया. दीपक तंवर को 50209 वोट मिले.
4. इमरान हुसैन (AAP कैंडिडेट, 29823 वोटों से जीते)
इमरान हुसैन को आम आदमी पार्टी ने बल्लीमारान विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया. पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए इमरान हुसैन ने बड़ी जीत दर्ज की है. इमरान हुसैन को कुल वोट 57 हजार 4 वोट मिले. उन्होंने 29 हजार 823 वोटों के मार्जिन से बीजेपी प्रत्याशी कमल बागरी को हराया. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के हारून यूसुफ रहे.
5. रेखा गुप्ता (बीजेपी उम्मीदवार, 29595 वोटों से जीतीं)
बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता बड़े मार्जिन से जीतने वाले टॉप कैंडिडेट्स में पांचवें नबर रहीं. उन्होंने शालीमार बाग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए 29 हजार 595 वोटों के अंतर से धमाकेदार जीत दर्ज की है. उन्होंने AAP उम्मीदवार बंधना कुमारी को हराया. बंधना कुमारी के खाते में 38605 वोट आए. वहीं, कांग्रेस के परवीन कुमार जैन को सिर्फ 4892 ही वोट मिल सकते.
जरूर पढ़ें: Delhi Election: केजरीवाल-सिसोदिया की हार पर कुमार विश्वास ने की टिप्पणी, भाजपा को दी जीत की बधाई