Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे से बड़ी खबर सामने आई है. कोंढवा इलाके में रविवार को एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई है. बिल्डिंग में आग लगने की खबर से पूरे परिसर में हाहाकार मच गया. आग लगने की इस घटना में एक महिला की मौत होने की खबर है. वहीं, दो अन्य लोगों को घायल बताया जा रहा है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मामले में अधिक जानकारी मिलने का इंतजार है.
जरूर पढ़ें: Bijapur Encounter: 31 नक्सली ढेर, शाह ने दोहराया संकल्प- 26 मार्च 2026 से पहले जड़ से खत्म कर देंगे नक्सलवाद
मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं. फायरब्रिगेड कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की. आखिर दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है, उन्होंने आग को पूरी तरह से बुझा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, जिस रिहायशी इमारत में भीषण आग लगी, वो एनआईबीएम रोड पर स्थित है.
जरूर पढ़ें:Delhi Election Results: ‘जनता का फैसला स्वीकार, बीजेपी को बधाई’, दिल्ली में चुनावी हार पर बोले अरविंद केजरीवाल
आग लगने की घटना का वीडियो
जरूर पढ़ें: Delhi Election: केजरीवाल-सिसोदिया की हार पर कुमार विश्वास ने की टिप्पणी, भाजपा को दी जीत की बधाई
पुणे अग्निशमन विभाग ने घटना में एक महिला के मारे जाने और दो लोगों के घायल होने की बात कही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हालांकि, रिहायशी इमारत में आग किस वजह से लगी, इसको लेकर खबर लिखे जाने तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस घटना को लेकर आगे की जांच में जुटी हुई है.
जरूर पढ़ें: Delhi Election Results: नई दिल्ली से जीत, मनाया जबरदस्त जश्न, केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का सियासी सफर