/newsnation/media/media_files/2025/02/09/GvensOyAVdPUdWGu7pmF.jpg)
पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती Photograph: (X/@PTI_News)
JK News: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती अब्दुल्ला सरकार पर हमलावर हैं. जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने से रोके जाने पर इल्तिजा ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. इल्तिजा ने कहा, ‘कल से वे मुझे घर में नजरबंद करने की कोशिश कर रहे थे. मुझे आधी रात को भगोड़े की तरह श्रीनगर से जम्मू भागना पड़ा.’ इल्तिजा ने उनको हिरासत में लिए जाने का भी दावा किया.
VIDEO | Here's what PDP Leader Iltija Mufti said on getting stopped from addressing press conference in Jammu:
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2025
"Since yesterday, they tried to put me under house arrest. I had to flee from Srinagar to Jammu like a fugitive in the middle of the night. I left for Kathua at 6 AM… pic.twitter.com/KRpMe9VhC6
‘...मुझे हिरासत में ले लिया’
पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने आगे कहा, ‘मैं सुबह 6 बजे कठुआ के लिए निकली और फिर सर्किट हाउस आई, जहां पुलिस आई और मुझसे प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने को कहा. जब मैंने मना किया, तो उन्होंने (जम्मू-कश्मीर पुलिस) मुझे हिरासत में ले लिया.’ इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया है.
Detained at Circuit House Jammu now. All this because @JmuKmrPolice wanted me to cancel my press conference scheduled for 4 pm. This is Naya Kashmir and the true face of it. The elected government is too busy hosting a lunch in Delhi to care about victims of human rights… pic.twitter.com/jdA3FHtuyg
— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) February 9, 2025
इल्तिजा ने एक्स पर लिखा, ‘अभी जम्मू के सर्किट हाउस में हिरासत में ली गई हूं. यह सब इसलिए क्योंकि जम्मू-कश्मीर पुलिस चाहती थी कि मैं शाम 4 बजे होने वाली अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दूं. यह नया कश्मीर है और इसका असली चेहरा है. चुनी हुई सरकार दिल्ली में लंच आयोजित करने में इतनी व्यस्त है कि उसे मानवाधिकार उल्लंघन के पीड़ितों की चिंता नहीं है.'
जरूर पढ़ें: MLA बनने की चाह में नौकरी से हुए सस्पेंड, अब चुनाव भी हारे कांस्टेबल पंकज, पा सके महज इतने वोट
JK सरकार पर दागे सवाल
इल्तिजा ने अब्दुल्ला सरकार पर कई सवाल दागे. उन्होंने कहा, ‘मैं राज्य सरकार से पूछना चाहती हूं. लोगों ने आपको इतना बड़ा जनादेश दिया है, लेकिन आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं? मुख्यमंत्री को दिल्ली में लंच आयोजित करने के बजाय कम से कम एक बार कठुआ का दौरा करना चाहिए था. जिम्मेदारी या जवाबदेही का कोई भाव नहीं है.’ बता दें कि PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती कठुआ के बिलावर में माखन दीन सुसाइड केस और सोपोर के ट्रक ड्राइवर की सेना की कथित गोलीबारी में मारे जाने की घटनाओं को लेकर अब्दुल्ला सरकार पर हमलावर हैं.