/newsnation/media/media_files/2025/02/08/D7MlTuZnUUal8M1Gv4G4.jpg)
बीजेपी प्रत्याशी करनैल सिंह Photograph: (X/@ians_india)
Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. पार्टी ने काउंटिंग में प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के अधिकतर बड़े नेताओं ने चुनाव में जीत का परचम लहराया है. इसके साथ ही पार्टी ने 27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी की और इतिहास रच दिया. इस बीच, दिल्ली की शकूर बस्ती विधानसभा सीट से चुनाव जीते करनैल सिंह की खूब चर्चा हो रही है. वजह, उन्होंने AAP के दिग्गज नेता सत्येंद्र जैन को हराया और वे नई दिल्ली विधानसभा चुनाव के सबसे अमीर सदस्य होंगे. आइए जानते हैं कि कनरैल सिंह कौन हैं.
जरूर पढ़ें: MLA बनने की चाह में नौकरी से हुए सस्पेंड, अब चुनाव भी हारे कांस्टेबल पंकज, पा सके महज इतने वोट
सबसे अमीर MLA होंगे करनैल
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, करनैल सिंह ने शकूर बस्ती सीट से सत्येंद्र जैन को 20 हजार 998 सीटों से हराया. 10वीं पास करनैल सिंह दिल्ली के सबसे अमीर विधायक होंगे.
जरूर पढ़ें: Delhi Election Results: दिल्ली की वो 3 सीटें, जिन पर रही कांटे की टक्कर, 675 वोटों से हारे मनीष सिसोदिया
/newsnation/media/media_files/2025/02/08/XH0bNFGZiQsC7OtpjzMN.png)
उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार करनैल सिंह के पास 259 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. उनका सम्राज्य भारत से लेकर अमेरिका तक फैला हुआ है. वे दस लाख की घड़ी और दो लाख की अंगूठी पहनते हैं. उनके पास 25 करोड़ की बीमा पॉलिसियां हैं. उनके पास 40 लाख रुपये से ज्यादा के गहने हैं. करनैल की संपत्ति को लेकर वेबपॉर्टल 'माय नेता' की एक रिपोर्ट भी ऐसा ही दावा करती है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/08/nhDdR7cZxfhTYQ4dmi7e.png)
अमेरिका में भी हैं संपत्तियां?
एक रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवार करनैल सिंह की संपत्तियां भारत में ही नहीं अमेरिका में भी हैं. अमेरिका में उनके चार घर हैं. उनके इन घरों की कीमत 162 करोड़ से रुपये से भी ज्यादा बताई जाती है. इन चार घरों में से तीन उनकी पत्नी तेलु सिंह के नाम पर हैं. वहीं, हरियाणा में भी करनैल सिंह के चार घर हैं, जिनमें दो उनके नाम और दो उनकी पत्नी के नाम पर हैं. इनके अलावा भी करनैल सिंह के पास अन्य संपत्तियां भी हैं.