/newsnation/media/media_files/2025/02/09/1FQ2agbs2Ru63HNHikAs.jpg)
अवैध बांग्लादेशी अरेस्ट (सांकेतिक तस्वीर) Photograph: (Social Media)
Maharashtra News: महाराष्ट्र में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों को लेकर सख्ती जारी है. मुंबई पुलिस ने कई इलाकों में रविवार को अवैध बांग्लादेशियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस को तलाश अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी और 16 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिओं को पकड़ा. मुंबई पुलिस का ये सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. ऐसी आशंकाएं जताई जा रही हैं कि अभी और अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े जाएंगे.
जरूर पढ़ें: केजरीवाल के घर पर AAP नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक खत्म, चुनावी हार के बाद दिया ये आदेश
सर्च ऑपरेशन में 14 टीमें शामिल
अवैध बांग्लादेशियों की तलाश के लिए चलाए गए सर्च ऑपरेशन को पुलिस की 14 टीमों ने अंजाम दिया. इन टीमों ने मानखुर्द, वाशी नाका, कलंबोली, पनवेल, कोपरी थाने, कल्याण और मुंब्रा समेत कई इलाकों में अवैध बांग्लादेशियों की तलाश में चप्पा-चप्पा छान मारा. मुंबई जोन-1 के पुलिस उपायुक्त डॉक्टर प्रणीण मुंधे ने आदेश पर यह सर्च ऑपरेशन चलाया लगाया.
Maharashtra | Under the orders of Dr Praveen Mundhe, Deputy Commissioner of Police, Mumbai Zone-1, 14 teams from police stations within Zone-1 conducted searches in Mankhurd, Vashi Naka, Kalamboli, Panvel, Kopri Thane, Kalyan, Mumbra and has apprehended 16 Bangladeshi intruders.…
— ANI (@ANI) February 9, 2025
पकड़े गए 16 अवैध बांग्लादेशी
सर्च ऑपरेशन के दौरान मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. मुंबई पुलिस ने 16 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया. हालांकि, अभी उनकी पहचान सामने नहीं आई है. मुंबई पुलिस के अनुसार, अधिकारियों ने उन लोगों के खिलाफ नए मामले दर्ज किए हैं जिनका कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं है, जबकि जिन लोगों पर पहले से आरोप हैं, उनके मौजूदा मामलों में यह मामला जोड़ा जाएगा. जांच अभी भी जारी है.