/newsnation/media/media_files/2025/02/09/4br2D9WMqklnN3dPiUQ0.jpg)
महाकुंभ Photograph: (X/@DDnews)
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 चल रहा है. इस आयोजन में देश-दुनिया से बड़ी तादाद में ऋद्धालु पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहा है. दावा किया जा रहा है कि अबतक करीब 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में पावन स्नान किया है. इस बीच, कुछ चुनिंदा लोग ऐसे भी हैं, जो महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया में गलत और भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं. यूपी सरकार ने अब ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की है.
जरूर पढ़ें: UP News: किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला, गंभीर रूप से घायल, महामंडेश्वर लक्ष्मी नारायण पर आरोप
STORY | UP govt takes action against 14 'X' accounts for spreading misinformation on Maha Kumbh
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2025
READ: https://t.co/9PdNgnetoLpic.twitter.com/vHnAoUWYkV
जरूर पढ़ें: Aero India Show 2025: राजनाथ की साउथ सूडान-फिजी के रक्षा मंत्रियों के साथ बैठकें, इन मुद्दों पर हुई बातचीत
14 'X' अकाउंट्स पर एक्शन
एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी सरकार ने 14 एक्स अकाउंट के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई की है. ये अकाउंट्स सोशल मीडिया पर कथित रूप से महाकुंभ को लेकर गलत और भ्रामक जानकारी फैला रहे थे. यूपी सरकार ने गलत सूचना से निपटने के दिशा में यह कदम उठाया है. रविवार को एक आधिकारिक बयान में इस कार्रवाई को लेकर जानकारी दी है.
जरूर पढ़ें: Maharashtra News: मुंबई के कई इलाकों में अवैध बांग्लादेशियों की तलाश, पकड़ में आए 16 घुसपैठिए
#WATCH प्रयागराज: महाकुंभ में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है।#MahaKumbh2025 में अब तक करीब 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने पावन स्नान किया है। pic.twitter.com/iy2V0XLfXh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
UP DGP के आदेश पर कार्रवाई
सरकारी बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई यूपी पुलिस महानिदेशक (Uttar Pradesh Director General of Police) प्रशांत कुमार के निर्देश के तहत की गई है. संबंधित एक्स अकाउंट्स पर कार्रवाई किए जाने से पहले उन पर महाकुंभ को लेकर पोस्टों की गहनता से जांच की गई. जांच में इस बात की पुष्टि होने के बाद कि ये अकाउंट्स महाकुंभ को लेकर भ्रामक और गलत जानकारी फैलाने में लिप्त हैं. इसके बाद ही यूपी सरकार ने इन अकाउंट्स पर कार्रवाई की.
जरूर पढ़ें: केजरीवाल के घर पर AAP नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक खत्म, चुनावी हार के बाद दिया ये आदेश