Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान है. देश-विदेश से लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के महाकुंभ पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए कमर कस ली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की है.
जरूर पढ़ें: PM Modi France Visit: फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, करेंगे AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता, फिर जाएंगे US
‘व्यवस्थित तरीके से चल रहीं ट्रेनें’
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर रेलवे की तैयारियों के बताया. उन्होंने कहा कि रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए 8 रेलवे स्टेशनों पर सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा है. राज्य प्रशासन के साथ मिलकर सब कुछ बहुत ही समन्वित तरीके से किया जा रहा है. कल प्रयागराज जंक्शन से 330 ट्रेनें रवाना हुईं और आज भी ट्रेनें व्यवस्थित तरीके से चल रही हैं.’
जरूर पढ़ें: MP News: सांसद खेल महोत्वस में गिल्ली डंडा के बाद अब पिकलबॉल खेलते नजर आए सिंधिया, Video आया सामने
रेल मंत्री ने की ये जरूरी अपील
रेल मंत्री वैष्णव ने लोगों से अपवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की. उन्होंने कहा, ‘अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है, तो उसकी बात को नहीं सुनना है. अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. सब कुछ व्यवस्थित तरीके से चल रहा है.’
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh को लेकर गलत सूचना फैलाना पड़ा भारी, यूपी सरकार ने 14 'X' अकाउंट के खिलाफ लिया एक्शन
'13 हजार से अधिक रलवे कर्मी तैनात'
वहीं, रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने भी रेलवे की तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘ हमने संगम क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 13,000 से अधिक रेलवे कर्मियों को तैनात किया है. आवश्यकतानुसार विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं.’
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh 2025: 7 हजार से ज्यादा महिलाओं ने छोड़ा सांसारिक जीवन, महाकुंभ में ली संन्यास की दीक्षा