/newsnation/media/media_files/2025/02/10/PyNEc1VKsDGO6P0mVYH5.jpg)
पिकलबॉल टेनिस खेलते हुए सिंधिया Photograph: (X/@ANI/Jyotiraditya Scindia's office)
MP News: मध्य प्रदेश के गुना में चल रहे सांसद खेल महोत्वस (MP Sports Festival) का सोमवार यानी 10 फरवरी को समापन है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गिल्ली डंडा के बाद अब खेल महोत्सव में पिकलबॉल टेनिस खेलते नजर आए. इसका एक वीडियो ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऑफिस की ओर जारी किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया किस तरह से पिकलबॉल टेनिस खेल का लुत्फ उठाते हैं. महज 15 सेकेंड का ये वीडियो आपको देखने में अच्छा लगेगा.
यहां देखें- सिंधिया ने खेला पिकलबॉल
#WATCH | Guna, Madhya Pradesh: Union Minister Jyotiraditya Scindia was seen playing pickleball at the MP Sports Festival.
— ANI (@ANI) February 10, 2025
(Video Source: Jyotiraditya Scindia's office) pic.twitter.com/iCWBWGXVFQ
जरूर पढ़ें: PM Modi France Visit: फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, करेंगे AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता, फिर जाएंगे US
समारोह के चीफ गेस्ट हैं सिंधिया
सांसद खेल महोत्वस में सोमवार को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जो श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल में आयोजित होंगे. सांसद खेल महोत्वस के समापन समारोह के चीफ गेस्ट ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं. वे खेल महोत्वस के आखिर में विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh 2025: 7 हजार से ज्यादा महिलाओं ने छोड़ा सांसारिक जीवन, महाकुंभ में ली संन्यास की दीक्षा
सिंधिया ने पहले खेला था गिल्ली डंडा
बता दें कि पिकलबॉल खेलने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का गिल्ली डंडा खेलने का वीडियो सामने आया था. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उसका वीडियो पोस्ट किया था. सिंधिया ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘गिल्ली डंडा खेलने का अपना ही मजा है! आप भी खेलिए, एक नई ऊर्जा मिलेगी.’
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh को लेकर गलत सूचना फैलाना पड़ा भारी, यूपी सरकार ने 14 'X' अकाउंट के खिलाफ लिया एक्शन
यहां देखें- गिल्ली डंडा खेलते हुए सिंधिया
गिल्ली डंडा खेलने का अपना ही मज़ा है!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 9, 2025
आप भी खेलिए, एक नई ऊर्जा मिलेगी।
📍सांसद खेल महोत्सव, अशोकनगर pic.twitter.com/AajDqdc8li
मध्य प्रदेश के गुना में 5 फरवरी 2025 से सांसद खेल महोत्सव का आगाज हुआ है. इसमें विकासखंड स्तर और जिला स्तरीय अगल-अगल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh को लेकर गलत सूचना फैलाना पड़ा भारी, यूपी सरकार ने 14 'X' अकाउंट के खिलाफ लिया एक्शन