Punjab News: आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, AK-47 राइफल-पिस्तौल के साथ 3 टेररिस्ट अरेस्ट, ये है पूरा मामला

Punjab News: पंजाब के अमृतसर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इसके पूरे मामले के बारे में जानिए.

Punjab News: पंजाब के अमृतसर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इसके पूरे मामले के बारे में जानिए.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Punjab News

पंजाब पुलिस अधिकारी Photograph: (X/@cpamritsar))

Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर आई है. पुलिस ने अमृतसर में सोमवार को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने हथियारों के साथ 3 आतंकियों को अरेस्ट किया है. पकड़े गए टेररिस्ट के पास से पुलिस ने AK-47 राइफल, पिस्तौल और कारतूसों को बरामद किया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 3 फरवरी को यहां एक बंद पुलिस चौकी पर विस्फोट किया गया था. इसी मामले में तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Engineer Rashid: संसद सत्र में शामिल हो पाएंगे इंजीनियर राशिद, दिल्ली हाई कोर्ट ने दी दो दिन की कस्टडी पैरोल

फायरिंग में घायल दो आतंकी

एक एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद आतंकियों ने भागने की कोशिश की. तीनों आतंकियों में से एक आतंकी ने एक पुलिस अधिकारी से उसकी पिस्तौल छीन ली और फिर फायरिंग करने लगा. पुलिस ने बताया है कि जवाबी फायरिंग में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. अमृतसर स्थित कमिश्नरेट पुलिस (@cpamritsar) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस ऑपरेशन को लेकर एक पोस्ट किया है.

जरूर पढ़ें: अब 'यशस्' नाम से जाना जाएगा HAL का HJT 36 Trainer Jet, सेना के लिए इतना अहम है ये एयरक्राफ्ट

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस (@cpamritsar) ने एक्स पर लिखा, ‘कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने एक बड़े आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.’ इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है, जिसमें अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि खुफिया इनपुट के आधार इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. साथ ही उन्होंने तीनों आतंकियों की पहचान को भी उजागर किया है.

जरूर पढ़ें: PM Modi France Visit: फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, करेंगे AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता, फिर जाएंगे US

आतंकियों की क्या पहचान?

पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने बताया, ‘आतंकी मॉड्यूल के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान लवप्रीत सिंह, बूटा सिंह और करणदीप सिंह के रूप में सामने आई है. हमने एक एके-47 और दो पिस्तौल भी बरामद की हैं और लवप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये सभी अमृतसर ग्रामीण जिले के रहने वाले हैं.’

जरूर पढ़ें: JK News: टॉप आर्मी ऑफिसर ने की LoC पर 'शत्रुतापूर्ण गतिविधियों' की समीक्षा, कुपवाड़ा में बरामद खतरनाक हथियार

punjab Amritsar punjab news in hindi Punjab news hindi news Punjab News Punjab Police punjab news hindi punjab news today terrorist modules busted terrorist module Punjab news Update state News in Hindi
      
Advertisment