/newsnation/media/media_files/2025/02/10/BjtZaeTk2looXLG75gSC.jpg)
सांसद इंजीनियर राशिद (फाइल फोटो) Photograph: (Social Media)
Engineer Rashid News: जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला से सांसद और आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के मुखिया इंजीनियर राशिद को लेकर बड़ी खबर है. सांसद इंजीनियर राशिद अब संसद सत्र में शामिल हो पाएंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने उनको राहत देते हुए दो दिन की कस्टडी पैरोल दे दी है. वे 11 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक हिरासत पैरोल पर रहेंगे. बता दें कि सांसद इंजीनियर राशिद ने संसद सत्र में शामिल होने के लिए कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी. वे टेरर फंडिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
जरूर पढ़ें: PM Modi France Visit: फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, करेंगे AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता, फिर जाएंगे US
Delhi High Court grants custody parole to Engineer Rashid, the MP from Baramulla, to attend the ongoing Parliament session for two days - on February 11 and 13. The court imposes several conditions while allowing him to attend the parliament session.
— ANI (@ANI) February 10, 2025
Engineer Rashid is lodged in…
जरूर पढ़ें: JK News: टॉप आर्मी ऑफिसर ने की LoC पर 'शत्रुतापूर्ण गतिविधियों' की समीक्षा, कुपवाड़ा में बरामद खतरनाक हथियार
MP राशिद को कस्टडी पैरोल
दिल्ली हाई कोर्ट ने सांसद इंजीनियर राशिद को संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति देते हुए कई शर्तें भी लगाई हैं. इस पूरे घटनाक्रम पर इंजीनियर रशीद के बेटे अबरार रशीद का रिएक्शन भी सामने आया है. अबरार रशीद ने इसे एक सकारात्मक घटनाक्रम बताया. उन्होंने कहा, ‘उन्हें (लोकसभा चुनावों में) इतना बड़ा जनादेश मिला था और लोगों ने उन्हें अपने प्रतिनिधि के रूप में संसद में भेजा था, लेकिन पिछले 3 सत्रों से वे संसद नहीं जा पाए क्योंकि उन्हें अनुमति नहीं दी गई.’
#WATCH | Srinagar, J&K: Engineer Rashid's son, Abrar Rashid says, "This is a positive development. He had received such a huge mandate (in Lok Sabha elections) and people had sent him to the Parliament as their representative. But he could not go to the Parliament for the last 3… https://t.co/ofjRb1b9plpic.twitter.com/wDx6995dcG
— ANI (@ANI) February 10, 2025
जरूर पढ़ें: अब 'यशस्' नाम से जाना जाएगा HAL का HJT 36 Trainer Jet, सेना के लिए इतना अहम है ये एयरक्राफ्ट
अबरार रशीद ने आगे कहा, ‘संसद के इस सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा. इसलिए, उन्हें संसद में जाने की अनुमति दी गई. यह उत्तरी कश्मीर के लोगों के लिए खुशी की बात है. नियमित जमानत के लिए याचिका भी दायर की गई है, हमें उम्मीद है कि जब भी याचिका पर सुनवाई होगी तो नतीजा पॉजिटिव होगा.’