Engineer Rashid: संसद सत्र में शामिल हो पाएंगे इंजीनियर राशिद, दिल्ली हाई कोर्ट ने दी दो दिन की कस्टडी पैरोल

Engineer Rashid News: दिल्ली हाई कोर्ट ने सांसद इंजीनियर राशिद को संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति देते हुए कई शर्तें भी लगाई हैं. वे टेरर फंडिंग मामले में तिहाड़ जेल में हैं.

Engineer Rashid News: दिल्ली हाई कोर्ट ने सांसद इंजीनियर राशिद को संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति देते हुए कई शर्तें भी लगाई हैं. वे टेरर फंडिंग मामले में तिहाड़ जेल में हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Engineer Rashid News

सांसद इंजीनियर राशिद (फाइल फोटो) Photograph: (Social Media)

Engineer Rashid News: जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला से सांसद और आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के मुखिया इंजीनियर राशिद को लेकर बड़ी खबर है. सांसद इंजीनियर राशिद अब संसद सत्र में शामिल हो पाएंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने उनको राहत देते हुए दो दिन की कस्टडी पैरोल दे दी है. वे 11 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक हिरासत पैरोल पर रहेंगे. बता दें कि सांसद इंजीनियर राशिद ने संसद सत्र में शामिल होने के लिए कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी. वे टेरर फंडिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: PM Modi France Visit: फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, करेंगे AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता, फिर जाएंगे US

जरूर पढ़ें: JK News: टॉप आर्मी ऑफिसर ने की LoC पर 'शत्रुतापूर्ण गतिविधियों' की समीक्षा, कुपवाड़ा में बरामद खतरनाक हथियार

MP राशिद को कस्टडी पैरोल

दिल्ली हाई कोर्ट ने सांसद इंजीनियर राशिद को संसद सत्र में भाग लेने की अनुमति देते हुए कई शर्तें भी लगाई हैं. इस पूरे घटनाक्रम पर इंजीनियर रशीद के बेटे अबरार रशीद का रिएक्शन भी सामने आया है. अबरार रशीद ने इसे एक सकारात्मक घटनाक्रम बताया. उन्होंने कहा, ‘उन्हें (लोकसभा चुनावों में) इतना बड़ा जनादेश मिला था और लोगों ने उन्हें अपने प्रतिनिधि के रूप में संसद में भेजा था, लेकिन पिछले 3 सत्रों से वे संसद नहीं जा पाए क्योंकि उन्हें अनुमति नहीं दी गई.’

जरूर पढ़ें: अब 'यशस्' नाम से जाना जाएगा HAL का HJT 36 Trainer Jet, सेना के लिए इतना अहम है ये एयरक्राफ्ट

अबरार रशीद ने आगे कहा, ‘संसद के इस सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा. इसलिए, उन्हें संसद में जाने की अनुमति दी गई. यह उत्तरी कश्मीर के लोगों के लिए खुशी की बात है. नियमित जमानत के लिए याचिका भी दायर की गई है, हमें उम्मीद है कि जब भी याचिका पर सुनवाई होगी तो नतीजा पॉजिटिव होगा.’

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh: माघी पूर्णिमा स्नान से पहले रेलवे ने कसी कमर, रेल मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा, कही ये जरूरी बात

parliament संसद India News in Hindi Delhi High Court national hindi news engineer rashid Latest India news in Hindi
      
Advertisment