/newsnation/media/media_files/2025/02/13/UKvRDkCLuOr2S1f8yEex.jpg)
हिंसाग्रस्त मणिपुर में राष्ट्रपति शासन (फाइल फोटो) Photograph: (Social Media)
President Rule in Manipur: हिंसाग्रस्त मणिपुर से बड़ी खबर सामने आई है. मणिपुर में गुरुवार से राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. हाल ही में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने पद से 9 फरवरी को दिया था. उनके इस्तीफे के बाद संभावित मुख्यमंत्री के नाम पर ऐलान नहीं हो पाने के बाद प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू होने की खबर सामने आई है.
जरूर पढ़ें: UP News: शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर्मी से छीनी राइफल, सामने आया Video
सीएम एन बीरेन ने रविवार को इंफाल राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंपा था. हालांकि, तब राज्यपाल ने उनको नई सरकार का गठन होने तक जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया था. 9 फरवरी के बाद से अबतक वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थे. लेकिन, चार दिन बीत जाने के बाद भी नए सीएम को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका. इसके बाद मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया.
President's Rule imposed in Manipur. Official communication shortly. pic.twitter.com/d8pcCHTJuj
— ANI (@ANI) February 13, 2025
जरूर पढ़ें:MP News: सांसद खेल महोत्वस में गिल्ली डंडा के बाद अब पिकलबॉल खेलते नजर आए सिंधिया, Video आया सामने
जातीय हिंसा से जूझ रहा मणिपुर
मणिपुर लंबे समय से जातीय हिंसा से जूझ रहा है. इसके चलते ही एन बीरेन को लेकर लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. विपक्षी दल उन पर जातीय संघर्ष से निपटने में नाकाम बता रहे थे. आखिरकार एन बीरेन सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया.
जरूर पढ़ें: अनुच्छेद 370 मामले में क्या संविधान की रक्षा करने में रहे विफल? पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दिया ये जवाब
बीरेन ने जनता से मांगी थी माफी
मणिपुर में हिंसा को लेकर एन बीरेन सिंह ने जनता से माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा, 'यह पूरा साल बेहद खराब रहा. मैं राज्य के लोगों से पिछले साल तीन मई से लेकर आज तक जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए माफी मांगता हूं. कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया. कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया. मुझे इसका दुख है. मुझे उम्मीद है कि 2025 में राज्य में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी.'
जरूर पढ़ें: अब 'यशस्' नाम से जाना जाएगा HAL का HJT 36 Trainer Jet, सेना के लिए इतना अहम है ये एयरक्राफ्ट