/newsnation/media/media_files/2025/02/13/Si3AhCUGTPPTGk3tK5Rn.jpg)
हर्षवर्धन सपकाल (फाइल फोटो) Photograph: (X/@brijdutt)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. महाराष्ट्र कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है.महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) का अध्यक्ष बदला गया है. दिग्गज नेता हर्षवर्धन सपकाल को कांग्रेस बड़ी जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस ने उनको महाराष्ट्र कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया है. हर्षवर्धन सपकाल, नाना पटोले की जगह लेंगे. विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस की ओर से लिया गया बड़ा फैसला है.
जरूर पढ़ें: President Rule in Manipur: मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, हाल में ही सीएम एन बीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा
Congress President has appointed Harshwardhan Sapkal as the President of the Maharashtra Pradesh Congress Committee with immediate effect.
— ANI (@ANI) February 13, 2025
Congress President has also approved the appointment of Vijay Namdevrao Wadettiwar as the Leader of the Congress Legislative Party in… pic.twitter.com/c4GgOSwDDi
जरूर पढ़ें:UP News: शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर्मी से छीनी राइफल, सामने आया Video
नाना पटोले का इस्तीफा मंजूर
महाराष्ट्र में चुनाव में कांग्रेस की हार हुई थी. रिजल्ट के दो दिन बाद ही नाना पटोले ने प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा कांग्रेस हाईकमान को सौंप दिया था. हालांकि, तब कांग्रेस हाईकमान ने उनको निर्देश दिए थे कि जबतक नए महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान नहीं हो जाता है. तब तक आप काम करते रहिए. लेकिन गुरुवार को नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के जो ऑर्डर हैं, वो कांग्रेस ने आज जारी कर दिए हैं.
Heartiest congratulations to Shri. Harshwardhan Sapkal ji on being appointed as President of Maharashtra Congress.
— Brij Dutt (@brijdutt) February 13, 2025
I am sure under your able leadership @INCMaharashtra will flourish to greater heights and keep on serving the common man of the state.
I am always with you resp.… pic.twitter.com/kEoHkZ7QJu
हर्षवर्धन होंगे नए PCC चीफ
हर्षवर्धन सपकाल अब महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए चीफ होंगे. हर्षवर्धन सपकाल महाराष्ट्र की सियासत के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. ऐसे में कायसें लगाई जा रही हैं कि उनके महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बनने से प्रदेश में पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी. वहीं, कांग्रेस ने प्रदेश में एक और बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने विजय नामदेवराव वडेट्टीवार को तत्काल प्रभाव से महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त करने को भी मंजूरी दे दी है.
जरूर पढ़ें: अब 'यशस्' नाम से जाना जाएगा HAL का HJT 36 Trainer Jet, सेना के लिए इतना अहम है ये एयरक्राफ्ट