/newsnation/media/media_files/2025/02/13/QnZ9EUJgF3xOhy2x3Oee.jpg)
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप Photograph: (X/@ANI)
Modi Trump News: फ्रांस के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंचे हैं. पीएम मोदी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं. वे गुरुवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं की यह मुलाकात व्हाइट हाउस में होगी. इस बैठक में कई शीर्ष नेता और अधिकारी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी संग बैठक से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रूथ पर एक अहम पोस्ट किया है. ट्रंप के इस पोस्ट ने कई अटकलों को हवा दे दी है.
जरूर पढ़ें: महाराष्ट्र कांग्रेस संगठन में बदलाव, अब इस नेता को मिली अध्यक्ष पद की कमान, मंजूर हुआ नाना पटोले का इस्तीफा
ट्रंप ने ट्रूथ पर किया ये पोस्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रूथ पर पोस्ट किया, ‘तीन बेहतरीन सप्ताह, शायद अब तक के सबसे बेहतरीन, लेकिन आज सबसे बड़ा दिन है: पारस्परिक शुल्क!!! अमेरिका को फिर से महान बनाएं!!!’
/newsnation/media/media_files/2025/02/13/5oIKkOY3sKScqAt0YUoJ.jpg)
एक अन्य पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, "आज दोपहर 1:00 बजे, ओवल ऑफिस में रिसीप्रोकल टैरिफ पर न्यूज कॉन्फ्रेंस. अमेरिका को फिर से महान बनाएं!!!"
जरूर पढ़ें: President Rule in Manipur: मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, हाल में ही सीएम एन बीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा
/newsnation/media/media_files/2025/02/13/IfggqaKpPc7lEQeokI6C.jpg)
पीएम मोदी से मुलाकात से ट्रंप के इस पोस्ट में व्यापार पर एक बड़ा संकेत छिपा हुआ है. आखिर ट्रंप किस ओर इशारा करना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली इस बैठक में टैरिफ पर चर्चा हो सकती है. अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया है, ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि मोदी और ट्रंप की बैठक से इस मसले पर क्या अहम निकलकर सामने आता है.
जरूर पढ़ें: UP News: शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर्मी से छीनी राइफल, सामने आया Video
क्या है रिसीप्रोकल टैरिफ
रिसीप्रोकल टैरिफ यानी पारस्परिक टैरिफ, ये वो टैक्स होते हैं जो दूसरे देश से आयतित वस्तुओं पर लगाए जाते हैं. इन टैक्सों को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने वादा किया था. तब ट्रंप ने कहा था कि ‘एक आंख के बदले एक आंख, एक टैरिफ के बदले एक टैरिफ, बिल्कुल एक ही राशि.’