/newsnation/media/media_files/2025/02/14/wjNrek5kV5tIlIyQUnDq.jpg)
रवि नेगी (L) और मोहिन सिंह बिष्ट (R) Photograph: (X/@hemantbhavya)
Delhi Politics: दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी गदगद है. वजह, पार्टी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. बीजेपी अब मुख्यमंत्री के चयन को लेकर तैयारी कर रही है. सीएम पद की रेस में पार्टी के प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता और आशीष सूद समेत कई नवनिर्वाचित विधायक हैं. इस बीच, चर्चा हो रही है कि बीजेपी दिल्ली में पहाड़ी वोटर्स को रिटर्न गिफ्ट दे सकती है. पार्टी इसको लेकर सरकार गठन में BJP अहम कदम उठा सकती है.
जरूर पढ़ें: Manipur में पूर्ण बहुमत में BJP, फिर क्यों केंद्र ने वहां लागू किया राष्ट्रपति शासन? 5 पॉइंट्स में समझिए
सार्थक संवाद, मुलाकात!
— Ravinder Singh Negi (@ravinegi4bjp) February 14, 2025
आज दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई। प्रदेश नेतृत्व का मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं का उत्साह हमेशा नई ऊर्जा प्रदान करता है।
भाजपा एक विचारधारा है, जो सेवा, समर्पण और राष्ट्र… pic.twitter.com/KXzMY1iCrr
जरूर पढ़ें: ‘रूस ने चर्नोबिल पावर प्लांट पर हमला किया’, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा, जारी किया Video
चर्चा में रवि नेगी-मोहन बिष्ट का नाम
दिल्ली की सियासत में इस समय मुख्यमंत्री और मंत्रियों के नामों को लेकर चर्चाएं तेज हैं. इसमें पटपड़गंज विधानसभा सीट से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रवि नेगी और मुस्तफाबाद सीट से पार्टी के नवनिर्वाचित मोहन सिंह का नाम छाया हुआ है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि बीजेपी इन दोनों नेताओं को दिल्ली की नई सरकार के मंत्रिमंडल में अहम पद दे सकती है. अगर बीजेपी सच में ऐसा करती है तो यह दिल्ली के पहाड़ी वोटर्स के लिए रिटर्न गिफ्ट साबित होगा.
एक पहाड़ी, सब पर भारी।
— Hemant Pathak 🇮🇳 (@hemantbhavya) February 8, 2025
मोहन सिंह बिष्ट
1998, 2003, 2008, 2013, 2020 और 2025 में जीत, करावल नगर से मुस्तफाबाद सीट बदली फिर भी जीत का सिलसिला जारी रखा.
ये एक काम करने वाले नेता की पहचान है, @narendramodi जी से अनुरोध है,मोहन दा को मंत्री बनाकर उत्तराखंड को सम्मानित किया जाए.. pic.twitter.com/bytCe5u4P3
जरूर पढ़ें: Pakistan: बलूचिस्तान में पिकअप ट्रक में बम विस्फोट, 10 लोगों की मौत, 6 घायल
रवि नेगी और मोहन बिष्ट की चर्चा क्यों
रवि नेगी और मोहन बिष्ट की गिनती दिल्ली बीजेपी में पार्टी के प्रभावशाली नेताओं में होती है. ये दोनों ही नेता विधानसभा चुनाव के दौरान काफी चर्चा में थे. मूल रूप से उत्तराखंड से आने वाले इन नेताओं को पार्टी ने दिल्ली की पहाड़ी वोटर्स बाहुल्य सीट पर से उतारा था, जहां से इन दोनों ने ही जीत दर्ज की. अब बीजेपी इनको सरकार में अहम पद देकर दिल्ली के पहाड़ी वोटर्स को रिटर्न गिफ्ट दे सकती है.
जरूर पढ़ें: PM Modi in America: पीएम मोदी से मिले अमेरिकी NSA माइकल, ब्लेयर हाउस में हुई द्विपक्षीय बैठक