Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव 2025 के नतीजे शनिवार को सामने आए. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव में कमाल ही कर दिया है. पार्टी ने कांग्रेस समेत अन्य दलों का सूपड़ा साफ करते हुए प्रदेश की सभी 10 नगर निगमों पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह ही कांग्रेस इस चुनाव में भी अपना खाता भी नहीं खोल पाई.
जरूर पढ़ें: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर हितेश मेहता हिरासत में, 122 करोड़ रुपये के गबन का है आरोप
निकाय चुनाव परिणाम 2025
छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतें हैं. इन सभी के लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी. बीजेपी ने चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने सभी 10 नगर निगमों में भगवा परचम लहराया है. इस तरह कांगेस के हाथ खाल ही रहे. वहीं नगर पालिका परिषद की 49 सीटों में से बीजेपी को 35, कांग्रेस को 8 और AAP को एक सीट पर जीत हासिल हुई है, जबकि 5 सीटें निदर्लीयों ने जीती हैं. इस जीत से बीजेपी में जश्न का माहौल है.
जरूर पढ़ें: Rajasthan News: कोटा में अमोनिया गैस रिसाव से अफरा-तफरी, दर्जन भर से अधिक स्कूली छात्र बेहोश
81 सीटों पर बीजेपी का कब्जा
वहीं, अगर नगर पंचायतों के नतीजों को देखा जाए तो नगर पंचायत की 114 सीटों पर बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इनमें से पार्टी ने 81 सीटों पर कब्जा किया है. कांग्रेस के खाते में 22 सीटें, बीएसपी को एक सीट और निर्दलीयों को 10 सीटें हासिल हुई हैं.
जरूर पढ़ें: India-B'desh Border Talks 17 फरवरी से शुरू, बाड़ लगाना-घुसपैठ और जवानों पर हमले समेत इन मुद्दों पर चर्चा संभव
'बहुत अच्छा परिणाम आया'
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में मिली जीत को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में बहुत अच्छा परिणाम आया है. इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ के वोटर्स के प्रति आभार व्यक्त किया.
जरूर पढ़ें: मोदी-ट्रंप दोस्ती से Pakistan में खलबली, India को F-35 Jets देने की बात पर पाक विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता