/newsnation/media/media_files/2025/02/15/mgtsElImZXUXQIjZVNZp.jpg)
कतर के शेख और पीएम मोदी (फाइल फोटो) Photograph: (X/@narendramodi)
Qatar Sheikh India Visit: भारत-कतर के रिश्तों का नया चैप्टर खुलने वाला है. कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी (Sheikh Tamim Bin Hamad Al-Thani) भारत आने वाले हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे. इस दौरे पर अमीर अल-थानी के साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापारियों का डेलिगेशन आएगा. इस दौरान भारत और कतर के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है.
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: BJP ने किया कांग्रेस का सूपड़ा साफ, सभी 10 नगर निगमों पर दर्ज की जीत
MEA ने दी दौर को लेकर जानकारी
भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के दौरे को लेकर विस्तार से जानकारी दी है. MEA ने अमीर अल-थानी के भारत दौरे के शिड्यूल को लेकर अहम जानकारी दी है.
At the invitation of Prime Minister Narendra Modi, the Amir of the State of Qatar, Sheikh Tamim Bin Hamad Al-Thani will pay a State Visit to India on 17-18 February 2025. He will be accompanied by a high-level delegation, including Ministers, senior officials and a business… pic.twitter.com/XKUORQtpI8
— ANI (@ANI) February 15, 2025
MEA के अनुसार, कतर के शेख अल-थानी 17 फरवरी से 18 फरवरी तक भारत दौरे पर रहेंगे. इस तरह उनका भारत दौरा दो द्विवषीय होगा. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय स्तर की वार्ताएं होगीं. व्यापार को बढ़ाना दोनों देशों के बीच बातचीत का अहम अजेंडा हो सकता है.
जरूर पढ़ें: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर हितेश मेहता हिरासत में, 122 करोड़ रुपये के गबन का है आरोप
दौरे का रहेगा ये शिड्यूल
MEA के अनुसार, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी 17 फरवरी को भारत पहुंचेंगे. 18 फरवरी 2025 को उनका राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. अपनी भारतीय दौरे के दौरान कतर के अमीर अल-थानी भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ चर्चा करेंगे. राष्ट्रपति मुर्मू कतर के अमीर अल-थानी के सम्मान में भोज का भी आयोजन करेंगी. इसके बाद कतर के अमीर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय संबंधों के अलग अलग पहलुओं पर चर्चा होगी.
जरूर पढ़ें: Rajasthan News: कोटा में अमोनिया गैस रिसाव से अफरा-तफरी, दर्जन भर से अधिक स्कूली छात्र बेहोश