India Qatar: भारत आएंगे कतर के अमीर अल-थानी, पीएम मोदी ने दिया है निमंत्रण, दौरे का रहेगा ये शिड्यूल

Qatar Sheikh India Visit: कतर के अमीर थल-थानी भारत दौरे पर आने वाले हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने उनके दौरे को लेकर विस्तार से जानकारी दी है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Qatar

कतर के शेख और पीएम मोदी (फाइल फोटो) Photograph: (X/@narendramodi)

Qatar Sheikh India Visit: भारत-कतर के रिश्तों का नया चैप्टर खुलने वाला है. कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी (Sheikh Tamim Bin Hamad Al-Thani) भारत आने वाले हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे. इस दौरे पर अमीर अल-थानी के साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापारियों का डेलिगेशन आएगा. इस दौरान भारत और कतर के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: BJP ने किया कांग्रेस का सूपड़ा साफ, सभी 10 नगर निगमों पर दर्ज की जीत

MEA ने दी दौर को लेकर जानकारी

भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के दौरे को लेकर विस्तार से जानकारी दी है. MEA ने अमीर अल-थानी के भारत दौरे के शिड्यूल को लेकर अहम जानकारी दी है.

जरूर पढ़ें: India-B'desh Border Talks 17 फरवरी से शुरू, बाड़ लगाना-घुसपैठ और जवानों पर हमले समेत इन मुद्दों पर चर्चा संभव

MEA के अनुसार, कतर के शेख अल-थानी 17 फरवरी से 18 फरवरी तक भारत दौरे पर रहेंगे. इस तरह उनका भारत दौरा दो द्विवषीय होगा. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय स्तर की वार्ताएं होगीं. व्यापार को बढ़ाना दोनों देशों के बीच बातचीत का अहम अजेंडा हो सकता है.

जरूर पढ़ें: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर हितेश मेहता हिरासत में, 122 करोड़ रुपये के गबन का है आरोप

दौरे का रहेगा ये शिड्यूल

MEA के अनुसार, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी 17 फरवरी को भारत पहुंचेंगे. 18 फरवरी 2025 को उनका राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. अपनी भारतीय दौरे के दौरान कतर के अमीर अल-थानी भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ चर्चा करेंगे. राष्ट्रपति मुर्मू कतर के अमीर अल-थानी के सम्मान में भोज का भी आयोजन करेंगी. इसके बाद कतर के अमीर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय संबंधों के अलग अलग पहलुओं पर चर्चा होगी.   

जरूर पढ़ें: Rajasthan News: कोटा में अमोनिया गैस रिसाव से अफरा-तफरी, दर्जन भर से अधिक स्कूली छात्र बेहोश

India News in Hindi India-Qatar INDIA Latest India news in Hindi qatar national hindi news
      
Advertisment