Uttarakhand: साइकिल से जा रहे युवक पर झपटा भालू, हमले में मौत

Uttarakhand: उत्तराखंड के बागेश्वर में एक 20 साल के युवक पर भालू ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

Uttarakhand: उत्तराखंड के बागेश्वर में एक 20 साल के युवक पर भालू ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bear Attack

Demo image Photograph: (Social)

Uttarakhand: उत्तराखंड के बागेश्वर में एक 20 साल के युवक पर भालू ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. पूरा मामला कपकोट ब्लॉक के खड़लेख क्षेत्र का है. यहां डाक वितरित करने जा रहे एक 20 वर्षीय पोस्टमास्टर की जंगली भालू के हमले में मौत हो गई. मृतक की पहचान हरियाणा के पानीपत निवासी यश शर्मा के रूप में हुई है, जो कपकोट में तैनात था.

Advertisment

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यश शर्मा 8 जुलाई की सुबह साइकिल से डाक वितरण के लिए खड़लेख क्षेत्र की ओर निकला था. इसी दौरान घने जंगल के पास अचानक एक जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया. भालू के हमले में यश गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भालू ने युवक के चेहरे को बुरी तरह से नोच डाला था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव खाई से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं वन विभाग को भी इस घटना की जानकारी दी गई है.

इलाके में फैली दहशत

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ समय से इलाके में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और लोगों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

मामले की जांच जारी

वन विभाग की ओर से बताया गया है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जंगली जानवरों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्ती दल को सक्रिय किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Jungle News : बाघ के बच्चों पर भालू की शिकारी नजर! | Bear Attack |

Uttarakhand Uttarakhand News Bear Attack Bageshwar
      
Advertisment