अमेरिका और भारत में आज रात हो सकती है फाइनल डील, राजस्थान के चुरू में प्लेन क्रैश, जानें बड़े अपडेट

देश और दुनिया की बड़ी अपडेट के​ लिए न्यूज नेशन एक बार आपके सामने दस बड़ी खबरें लेकर सामने आया है.

देश और दुनिया की बड़ी अपडेट के​ लिए न्यूज नेशन एक बार आपके सामने दस बड़ी खबरें लेकर सामने आया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

देश और दुनिया की खबरों को लेकर एक बार फिर हम सामने आ चुके हैं. आज की ताजा खबरों में अमेरिका यूएस की डील आज रात फाइनल हो सकती है. ट्रंप लगातार विभिन्न देशों पर टैरिफ लगा रहे हैं. इस बीच भारत और अमेरिका के बीच बड़ी डील होनी संभव है. केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद में अपने रिटायरमेंट का प्लान बता दिया. उन्होंने कहा कि वह रिटायर होने के बाद वेद और जैविक खेती पर अपना समय खर्च  करेंगे. केमिकल युक्त भोजन से लोगों को कैंसर हो रहा है. ऐसे में जैविक खेती बढ़ावा देने का प्रयास हो रहा है. बिहार मतदाता सूची पुर्ननिरीक्षण के खिलाफ विपक्ष ने बिहार बंद का ऐलान किया है. इस दौरान बड़े विपक्ष नेता यहां पर मौजूद थे. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी सवाल उठाया.   

BJP America traiff hike
      
Advertisment