/newsnation/media/media_files/2025/02/28/t1YFs6lndnE6Ho5rcNlc.jpg)
रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीर Photograph: (X/@ANI)
Uttarakhand Avalanche News: उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया. माणा गांव में शुक्रवार ग्लेशियर टूटने से जबरदस्त तबाही हुई है. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के 57 मजदूर फंस गए थे, जिनमें से 32 को सुरक्षित बचा लिया गया है. इस तरह 25 वर्कर्स अभी भी बर्फ के नीचे दबे हुए हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने इस बात की जानकारी दी है. मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. हालांकि, भारी बर्फ के चलते उनके बचाव कार्य में रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जरूर पढ़ें: दिल्ली में प्रशासनिक फेरबदल, IAS मधु रानी तेवतिया बनीं CM रेखा गुप्ता की सचिव, ये होंगे स्पेशल सेक्रेटरी
रेस्क्यू में जुटी ITBP-NDRF की टीमें
दबे मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. घटना को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी, डीजी आईटीबीपी और डीजी एनडीआरएफ से बातचीत की है. अमित शाह ने कहा, 'हादसे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता है. स्थानीय प्रशासन बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से लगा हुआ है. NDRF की दो टीमें भी जल्द ही घटना स्थल पर पहुंच रही हैं.
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के संदर्भ में मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी, DG ITBP और DG NDRF से बात की। हादसे में फँसे लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 28, 2025
स्थानीय प्रशासन बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से लगा हुआ है। NDRF की दो टीमें भी जल्द ही घटना स्थल पर…
वहीं, पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने घटना को लेकर विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘बॉर्डर एरिया माणा गांव में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के कैंप के पास भीषण हिमस्खलन हुआ है.’
जरूर पढ़ें: कैबिनेट विस्तार पर तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा, ‘अब नहीं मिलेगा मौका, 2025 में बनने जा रही NDA मुक्त सरकार’
यहां देखें- रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो
#WATCH | Uttarakhand | Indo-Tibetan Border Police (ITBP) personnel carry out rescue operations in the avalanche-hit area of Chamoli District.
— ANI (@ANI) February 28, 2025
The 10 injured people are now receiving treatment in ITBP and Army MI rooms. Efforts are ongoing to locate and evacuate the remaining… pic.twitter.com/yu2j0XjBn0
‘जल्द से जल्द सभी को बचाने की कोशिश’
वहीं, हिमस्खलन की घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान भी सामने आया है. सीएम धामी ने कहा, ‘बीआरओ के 57 कर्मचारी हिमस्खलन में फंस गए थे, जिनमें से 16 को बचा लिया गया है. हालांकि अब बचाए गए लोगों की संख्या 32 हो गई.
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "57 of the BRO workers were trapped in the avalanche, out of which 16 workers have been rescued. All preparations have been made. We are taking help from the ITBP. The district administration and all others are in touch, and we… https://t.co/DCJxI4ykQ9pic.twitter.com/zayplFhsYv
— ANI (@ANI) February 28, 2025
CM धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर भी जानकारी दी है. सीएम धामी ने बताया, 'सभी तैयारियां कर ली गई हैं. हम आईटीबीपी से मदद ले रहे हैं. जिला प्रशासन और अन्य सभी लोग संपर्क में हैं और हम जल्द से जल्द सभी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.'
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh News: सुरक्षा बलों को कामयाबी, बीजापुर में अरेस्ट किए 18 नक्सली, विस्फोटकों को भी किया जब्त