Haryana News: दिल्ली से मुंबई तक लंबा सफर अब से बिल्कुल थकाऊ नहीं रहेगा. इंडियन ऑयल कंपनी ने एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले खासतौर पर ट्रक और टैक्सी चालकों के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत अब महज ₹112 में आरामदायक रुकने की व्यवस्था की गई है, जिसमें होटल जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.
अपना घर रेस्ट एरिया की शुरुआत
इंडियन ऑयल ने 'अपना घर रेस्ट एरिया' की शुरुआत हरियाणा के नूंह जिले और राजस्थान के दोसा जिले में की है. नूंह में ये सुविधाएं एक्सप्रेसवे के 69वें और 63वें किलोमीटर पर उपलब्ध हैं, जबकि दोसा में यह सुविधा 172वें किलोमीटर पर दी गई है. यहां यात्री ₹20 रजिस्ट्रेशन शुल्क, ₹80 बेड चार्ज और ₹12 जीएसटी यानी कुल ₹112 में आरामदायक ठहराव का लाभ उठा सकते हैं.
क्या-क्या मिलेगा रेस्ट एरिया में?
रेस्ट एरिया में एसी से लेकर टीवी, फ्री वाई-फाई, सीसीटीवी निगरानी, वॉशिंग मशीन, शौचालय, नहाने के लिए ओपन बाथिंग एरिया, किचन और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. यह पहल खासतौर पर लम्बी दूरी तय करने वाले वाहन चालकों के लिए उपयोगी साबित हो रही है.
फ्यूल भरवाने पर मुफ्त सुविधा
इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश बैरवा के अनुसार, जो भी यात्री कंपनी से 50 लीटर या उससे अधिक डीजल या पेट्रोल भरवाता है, उसे यह सुविधा निशुल्क दी जाएगी. यह ऑफर ट्रक, टैक्सी और अन्य भारी वाहनों के चालकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
भविष्य में और विस्तार की योजना
फिलहाल इन रेस्ट एरिया में प्रतिदिन 8-10 लोग ठहर रहे हैं और 30 लोगों के रुकने की क्षमता है. आने वाले समय में एक्सप्रेसवे के अन्य हिस्सों में भी इस सुविधा को शुरू करने की योजना है. इस पहल से ड्राइवरों को सफर के बीच आराम मिल सकेगा, जिससे थकावट कम होगी और सड़क हादसों में भी कमी आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Haryana: दिल्ली में हरियाणा पुलिस का एक्शन, फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश, 4 साइबर ठग गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Sonipat News: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पत्नी ने किया सुसाइड, दहेज हत्या का मामला दर्ज