Sonipat Suicide Case: हरियाणा के सोनीपत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के अहीर माजरा गांव में एक दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जरूर पढ़ें: Manipur के राज्यपाल एके भल्ला की लोगों से अपील, 7 दिन के भीतर जमा कराएं अवैध हथियार, साथ ही दी ये चेतावानी
रिपोर्ट के अनुसार, घटना बुधवार की बताई जा रही है. मृतका की पहचान अन्नू के रूप में हुई है. उसके मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के दो साल बाद से ही दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल बृजेश और उसके ससुरालवाले दहेज के लिए परेशान कर रहे थे, जिससे तंग आकर उसने ये दुखद कदम उठा लिया. परिजन शव लेकर लघु सचिवालय पहुंचे, जहां डीसीपी क्राइम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद वे शव को लेकर जींद रवाना हो गए.
जरूर पढ़ें: UP Budget 2025: योगी सरकार ने युवाओं के लिए खोला खजाने का पिटारा, मिलेगा बिना ब्याज का लोन और बहुत कुछ
दहेज हत्या की धारा में केस दर्ज
पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी है. एक अधिकारी ने इस केस के बारे में बताया कि अन्नू ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, लेकिन परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए हत्या की आशंका के एंगल से भी जांच की जा रही है. थाना पुलिस ने आरोपी पति बृजेश और उसके परिवार के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.
जरूर पढ़ें: Haryana Crime News: पैसों के लिए बाप बना कातिल, अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट, ये है पूरा मामला
मामले पर एसआई का बयान
अधिकारी ने आगे बताया कि मृतका के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ना दी जा रही थी, जिससे तंग आकर उसने मौत को गले लगा लिया, हम इंसाफ चाहते हैं. इधर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर जयवीर का कहना है कि अन्नू का शव फांसी के फंदे पर मिला है, परिजनों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार को मिलेगा एक और एयरपोर्ट, AAI ने दी निर्माण को मंजूरी, ये होंगी खासियतें