UP Budget 2025: योगी सरकार ने युवाओं के लिए खोला खजाने का पिटारा, मिलेगा बिना ब्याज का लोन और बहुत कुछ

UP Budget 2025: यूपी में गुरुवार को योगी सरकार ने 2025-26 के लिए 9वां बजट पेश किया. इसे प्रदेश के इतिहास का बड़ा बजट बताया जा रहा है. युवाओं और छात्राओं पर खास फोकस देखने को मिला है. आइए जानते हैं कितना खास है ये बजट

UP Budget 2025: यूपी में गुरुवार को योगी सरकार ने 2025-26 के लिए 9वां बजट पेश किया. इसे प्रदेश के इतिहास का बड़ा बजट बताया जा रहा है. युवाओं और छात्राओं पर खास फोकस देखने को मिला है. आइए जानते हैं कितना खास है ये बजट

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
up budget 2025

up budget 2025 Photograph: (Social)

UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को योगी सरकार ने 2025-26 के लिए 9वां बजट पेश किया. रिपोर्ट के मुताबिक इसे प्रदेश के इतिहास का बड़ा बजट बताया जा रहा है. इसमें युवाओं और छात्राओं पर खास फोकस देखने को मिला है. जहां युवाओं को बिना ब्याज लोन देकर आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है, वहीं मेधावी छात्राओं मुफ्त स्कूटी की सौगात दी जाएगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में इस बजट को पेश किया. 

युवाओं को ब्याजमुक्त लोन का अवसर 

Advertisment

उत्तर प्रदेश के इस बजट में योगी सरकार ने बेरोजगारी से निपटने और युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए बिना ब्याज लोन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत युवा अपने स्टार्टअप या छोटे उद्योग शुरू कर सकते हैं और इसमें सरकार से उनको आर्थिक मदद मिलेगी. योगी सरकार के इस बजट की खास बात ये है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और रोजगार को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया गया है.

ये हैं खास बातें

  • शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार ने सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के लिए बजट में इजाफा किया है.
  • इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा.
  • रोजगार की बात करें तो यहां युवाओं के लिए नई सरकारी भर्तियों की घोषणा होगी.
  • कृषि में किसानों के लिए अनुदान और नई योजनाएं लाई जाएंगी.

कितनी फायदेमंद हैं योजनाएं

विधानसभा में पेश इस बजट में युवा वर्ग खास फोकस में रहा है. इस वर्ग के लिए कई खास योजनाओं को पेश किया गया है. आइए जानते हैं कि ये कितनी फायदेमंद हैं- 

  • अगर कोई बिजनेस शुरू करना चहता है तो बिना ब्याज का लोन की सुविधा दी जाएगी.
  • स्टार्टअप और छोटे उद्योगों को भी इस बजट में बढ़ावा मिला है. 
  • इन योजनाओं के तहत नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे
  • युवा आत्मनिर्भर बनकर अपने सपनों को साकार कर सकेंगे
  • बेरोजगार युवाओं के लिए ये योजनाएं एक सुनहरा अवसर हैं, जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं.

मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी

बता दें कि योगी सरकार ने बजट में राज्य की मेधावी छात्राओं को फ्री स्कूटी देने की भी घोषणा की है. इस योजना के तहत उन छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा जो पढ़ाई में अव्वल हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं. दावा किया जा रहा है कि योगी सरकार का यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है. इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बड़े प्रावधान किए गए हैं. 

up-budget state news Uttar Pradesh finance-minister-suresh-khanna CM Yogi Adityanath suresh-khanna state News in Hindi Uttar Pradesh Finance Minister Suresh Khanna
Advertisment