Sourav Ganguly Net Worth: सौरव गांगुली की नेट वर्थ है इतनी, रिटायरमेंट के बाद भी होती है रईस क्रिकेटर्स में गिनती
“ठेकेदार ने कहा था खुद बना लेना”, महिला ने हाथ में उठाया पिटना और बना डाली रोड!
नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नामित, कहा- 'शांति का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं वे'
12वीं के बाद इन कोर्स में लें एडमिशन, कॉलेज से निकलते ही मिलेगी नौकरी
दिन निकलते ही आई बड़ी खबर! इस पार्टी में शामिल हो सकते हैं भोजपुरी स्टार पवन सिंह, सर्मथकों में खुशी का माहौल
PM Modi Brazil Visit: ब्रिक्स सम्मेलन के बाद ब्रासीलिया पहुंचे पीएम मोदी, शिव तांडव के साथ हुआ भव्य स्वागत
तहव्वुर राणा ने कबूला, 26/11 हमलों में पाकिस्तानी सेना के 'खास एजेंट' के रूप में अहम भूमिका निभाई
पुतिन के गुस्से को नहीं सहन कर सका रूसी मंत्री, डर के मारे खुद को मारी गोली, कार में मिला शव
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए बदल दिया स्क्वाड, भारत के खिलाफ 2 खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी

हिस्ट्री दैट इंडिया इग्नोर्ड : आजादी के संघर्ष को नई दृष्टि से देखने को मजबूर करती है प्रेम प्रकाश की किताब

हिस्ट्री दैट इंडिया इग्नोर्ड : आजादी के संघर्ष को नई दृष्टि से देखने को मजबूर करती है प्रेम प्रकाश की किताब

हिस्ट्री दैट इंडिया इग्नोर्ड : आजादी के संघर्ष को नई दृष्टि से देखने को मजबूर करती है प्रेम प्रकाश की किताब

author-image
IANS
New Update
'History that India Ignored' challenges conventional notions about Independence movement

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश की नई पुस्तक हिस्ट्री दैट इंडिया इग्नोर्ड देश की आजादी के संघर्ष पर एक नई और तथ्यपरक दृष्टि पेश करती है। यह पुस्तक स्वतंत्रता संग्राम की पारंपरिक धारणाओं को चुनौती देती है, विशेष रूप से महात्मा गांधी की भूमिका को लेकर स्थापित मान्यताओं पर सवाल उठाती है।

पुस्तक का मुख्य संदेश साफ है कि इतिहास में केवल गांधी जी का नाम प्रमुखता से लिया गया, लेकिन हजारों युवाओं ने भी स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जिन्हें भुला दिया गया।

70 से अधिक वर्षों के पत्रकारिता अनुभव वाले प्रेम प्रकाश ने भारत के कई ऐतिहासिक क्षणों को प्रत्यक्ष रूप से कवर किया है, जिनमें 1962 और 1965 के युद्ध भी शामिल हैं।

इस पुस्तक में उन्होंने सिकंदर के आक्रमण से लेकर मुस्लिम और ब्रिटिश हमलों तक भारत के संघर्षों के बारे में चर्चा की है और बताया है कि कैसे क्रांतिकारियों, राजाओं और मराठों के असंख्य विद्रोहों ने भारत की आजादी की नींव रखी।

इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश ने पुस्तक पर लेखक एवं स्तंभकार संजीव चोपड़ा और वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

पुस्तक में भगत सिंह, वीर सावरकर, खुदीराम बोस, मदन लाल ढींगरा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारियों के योगदान को पुनः प्रतिष्ठित किया गया है, जिनके नाम या तो भुला दिए गए या मुख्यधारा के इतिहास में हाशिए पर डाल दिए गए।

फांसी, निर्वासन, भूख हड़तालों और जुझारू प्रतिरोध की कहानियों के माध्यम से यह पुस्तक ब्रिटिश दमन के बीच क्रांतिकारियों के अदम्य साहस और संकल्प को उजागर करती है।

प्रेम प्रकाश मानते हैं कि इतिहास को एकतरफा दिखाया गया है, “क्रांतिकारियों के सशस्त्र संघर्ष को इतिहासकारों ने जानबूझकर दबाया या नजरअंदाज किया। मेरी किताब उस विकृति को ठीक करने की एक कोशिश है।”

पुस्तक के अनुसार, 1947 में आजादी केवल अहिंसा और बातचीत से नहीं मिली, बल्कि आजाद हिंद फौज की बगावत, 1946 की नौसेना और वायुसेना विद्रोह और क्रांतिकारियों के बलिदानों ने भी निर्णायक भूमिका निभाई।

इतिहासकार जहां महात्मा गांधी और कांग्रेस को स्वतंत्रता का श्रेय देते हैं, वहीं पुस्तक में कहा गया है कि 1930 तक कांग्रेस की मांग सिर्फ डोमिनियन स्टेटस की थी।

पूर्ण स्वराज तब ही कांग्रेस का लक्ष्य बना, जब भगत सिंह समेत तीन क्रांतिकारियों को फांसी की सजा दी जा रही थी और लाहौर में नेहरू ने कांग्रेस का झंडा फहराते हुए पूर्ण स्वतंत्रता की घोषणा की।

--आईएएनएस

डीएससी/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment