रूस के पूर्व परिवहन मंत्री रोमन स्टारोवॉयट ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से बर्खास्त किए जाने के बाद सोमवार को आत्महत्या कर ली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बर्खास्तगी की घोषणा के बाद स्टारोवॉयट काफी तनाव में थे. उन्होंने मॉस्को के एक उपनगर में खुद को गोली मार ली. रूसी अधिकारियों के अनुसार, उनका शव एक कार में मिला.
रूस की जांच समिति की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "आज, रूसी संघ के पूर्व परिवहन मंत्री रोमन स्टारोवोइट का शव उनकी निजी कार में गोली लगने के घाव के साथ मिला." राष्ट्रपति पुतिन ने स्टारोवोइट को उनकी नियुक्ति के एक साल बाद बर्खास्त कर दिया. हालांकि, स्टारोवोइट को हटाने के कारणों का पता नहीं चल सका है. रूस में स्टारोवोइट की जगह उप परिवहन मंत्री आंद्रेई निकितिन को नियुक्त किया गया. यह अब कार्यवाहक परिवहन मंत्री के रूप में काम करेंगे.
बीते वर्ष बने मंत्री
14 मई 2024 को रूसी सरकार ने रोमन स्टारोवोइट को परिवहन मंत्री के रूप में नियुक्त किया था. इससे पहले स्टारोवोइट को 5 वर्ष तक रूस के पश्चिमी हिस्से में मौजूद कुर्स्क का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला
बीते वर्ष मई में स्टारोवोइट को राज्यपाल के पद से हटाकर परिवहन मंत्री नियुक्त किया. हालांकि, इसी के बाद यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था. रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सेना ने काफी तबाही मचाई थी.रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस समय कठिन दौर से गुजर रहे हैं. यूक्रेन से युद्ध के कारण रूस को भारी नुकसान हुआ है. यूक्रेन से युद्ध के कारण रूस को सैन्य स्तर पर भारी हानि हुई है. रूस अब इस युद्ध को खत्म करने की कोशिश में जुटा है, मगर नेटो फोर्स इस जंग को आगे बढ़ाने में लगी है.