Pawan Singh
Pawan Singh: मनीष कश्यप ने तो प्रशांत किशोर का हाथ थाम लिया है. लेकिन साथ ही साथ भोजपुरी स्टार पवन सिंह के जन स्वराज ज्वाइन करने की चर्चा जोरों पर है. अब तो ऐसा भी कहा जाने लगा है कि अगर पवन सिंह प्रशांत किशोर की पार्टी जन स्वराज ज्वाइन करते हैं तो वह और अक्षरा सिंह फिर से एक साथ नजर आ सकते हैं. लेकिन सच्चाई क्या है यह हर कोई जानना चाहता है. अब देखिए राजनीति में छोटी-छोटी चीजों के मायने काफी बड़े होते हैं और जब बात पवन सिंह जैसे सुपरस्टार की हो तो उनका एक कदम या एक छोटा सा हिंट सियासी भौचाल लाने के लिए काफी है. अब जब इसी साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो फिर से भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है कि वह प्रशांत किशोर की पार्टी जन स्वराज के साथ जुड़ सकते हैं.
पवन सिंह की एक तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी
हाल ही में पवन सिंह की एक तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी, जिसमें वे पीले रंग का पटका पहने नजर आ रहे थे. इस तस्वीर को जन स्वराज के कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी पोस्ट किया गया. साथ ही साथ यह फोटो पवन सिंह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अपलोडेड है. अब पवन सिंह के फैंस में यह जानने की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है कि क्या वो सच में जन स्वराज के साथ जुड़ने वाले हैं या यह महज अटकलें हैं. कहानी में अभी ट्विस्ट बाकी है इसलिए बने रहिए. हाल ही में बिहार में चर्चित यूबर मनीष कश्यप ने भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह से लखनऊ में मुलाकात की थी. मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की. फोटो में मनीष, पवन सिंह और उनकी मां हैं. पवन की मां मनीष कश्यप और पवन सिंह को आशीर्वाद दे रही थी.
यह खबर भी पढ़ें- मोदी सरकार देने जा रही 15,000 रुपए, पाने के लिए पूरी करनी होगी बस ये शर्त!
मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ दी
गौरतलब है कि मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ दी है. वहीं पवन सिंह का भी पहला चुनाव सफल नहीं रहा था. मनीष तो जन स्वराज में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में उनका पवन सिंह से मिलना एक बड़े इशारे से कम नहीं था. राजनीतिक विश्लेषक इसे नए तरह के गठबंधन के तौर पर भी देख रहे हैं. बता दें कि हाल ही में मनीष ने बीजेपी ज्वाइन की थी. लेकिन कुछ ही समय बाद उनका मुंह भंग हो गया और उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. मनीष पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हुए थे. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया था. मनीष कश्यप सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हैं. उनके समर्थक उन्हें चुनाव मैदान में उतरना देखना चाहते हैं और अब तो यह लगभग कंफर्म हो चुका है कि वह जन स्वराज के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं पवन सिंह की बात करें तो उन्होंने भी बीजेपी ज्वाइन की थी. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें आसनसोल से टिकट भी मिला था लेकिन वे चुनाव लड़ने से मुकर गए थे.