PM Modi Brazil Visit: पीएम मोदी इनदिनों पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर हैं. पीएम मोदी की ये यात्रा 9 जुलाई को खत्म हो रही है. फिलहाल पीएम मोदी ब्राजील में हैं. जहां उन्होंने 6-7 जुलाई को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया. ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम मोदी सोमवार शाम को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे. जहां उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया.
शिव तांडव के साथ किया गया पीएम मोदी का स्वागत
ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचने पर पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर शिव तांडव के साथ भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लूला द सिल्वा से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्रों के बारे में चर्चा होगी. इसके अलावा लोगों के बीच आपसी संबंधों, आपसी हितों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय बैठक होगी. बता दें कि अपनी यात्रा के आखिरी पड़ाव में पीएम मोदी नामीबिया पहुंचेंगे. उसके बाद 9 जुलाई को स्वदेश के लिए रवाना होंगे.
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से की मुलाकात
इसके साथ ही ब्रासीलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होटल के बाहर भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रासीलिया में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. साथ ही उनसे बातचीत भी की. जहां भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया. जो किसी उत्सव जैसा नजर आया.
पांच देशों की यात्रा पर हैं पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले सप्ताह पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए थे. पीएम मोदी की यात्रा का पहला पड़ाव अफ्रीकी देश घाना था. घाना के बाद पीएम मोदी कैरेबियन देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे. उसके बाद अपनी यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी ने अर्जेंटीना का दौरा किया. अर्जेंटीना के बाद पीएम मोदी अपनी यात्रा के चौथे पड़ाव में ब्राजील में हैं. उसके बाद वह नामीबिया जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Israel-Iran Attack: युद्ध के बाद ईरानी राष्ट्रपति ने किया दावा, इजराइल पर लगाए ये बड़े आरोप
ये भी पढ़ें: Texas Floods: टेक्सास में आई बाढ़ में बढ़ती जा रही मृतकों की संख्या, अब तक 104 लोगों के शव बरामद