Texas Floods: टेक्सास में आई बाढ़ में बढ़ती जा रही मृतकों की संख्या, अब तक 104 लोगों के शव बरामद

Texas Floods: अमेरिका का टेक्सास राज्य इनदिनों कुदरत का कहर झेल रहा है. टेक्सास में भारी बारिश के बाद भीषण बाढ़ आ गई है. जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है.

Texas Floods: अमेरिका का टेक्सास राज्य इनदिनों कुदरत का कहर झेल रहा है. टेक्सास में भारी बारिश के बाद भीषण बाढ़ आ गई है. जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Texas Floods 8 July

टेक्सास में बाढ़ का कहर जारी Photograph: (Social Media)

Texas Flood Updates: अमेरिका का टेक्सास राज्य इनदिनों कुदरत की मार झेल रहा है. भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और तूफान ने मध्य टेक्सास को तबाह कर दिया है. हजारों कारें बाढ़ के पानी में बह गई हैं. जबकि सैकड़ों घर जलमग्न या बर्बाद हो गए हैं. इसके साथ ही इस बाढ़ से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. अभी भी लापता लोगों की तलाश जारी है. बचाव दल बाढ़ के मलबे में जिंदगी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन वहां से उन्हें सिर्फ मृत इंसानी शरीर ही मिल रहे हैं.

Advertisment

100 से ज्यादा लोगों की गई जान

टेक्सास में आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राहत बचाव दल ने अब तक 104 लोगों के शव बरामद किए हैं. राज्य के कई इलाके भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. इस आपदा में अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी दिन रात तलाश की जा रही है. केर काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को शहर में मरने वालों की संख्या की पुष्टि की. काउंटी में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 84 हो गई है, जिसमें 56 व्यक्ति और 28 बच्चे शामिल हैं. इनमें 22 लोगों और 10 बच्चों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

केर काउंटी में मची सबसे ज्यादा तबाही

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका केर काउंटी है. जहां 4 जुलाई को भारी बारिश के बाद ग्वाडालूप नदी में तेज उफान के साथ बाढ़ आ गई. ये बाढ़ तेजी से 24 हजार से ज्यादा आबादी वाले केरविले शहर की ओर बढ़ी. जिससे कुछ ही घंटों में नदी का जलस्तर 20 फीट तक पहुंच गया. इससे कम से कम 27 बच्चों की मौत हो गई. जबकि कैंप मिस्टिक के काउंसलर भी जान चली गई. केर काउंटी में लड़कियों का एक पसंदीदा समर कैंप भी इस बाढ़ की चपेट में आ गया. जिससे कई लड़कियां बाढ़ के पानी में बह गईं. केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने सोमवार को बताया कि अभी भी कम से कम 10 लड़कियां और एक काउंसलर लापता हैं.

ये भी पढ़ें: Israel-Iran Attack: युद्ध के बाद ईरानी राष्ट्रपति ने किया दावा, इजराइल पर लगाए ये बड़े आरोप

ये भी पढ़ें: नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नामित, कहा- 'शांति का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं वे'

world news in hindi US News in hindi US Flood US Rain Texas Flood
      
Advertisment