Job Oriented Courses: अगर आपने भी इसी साल 12वीं पास किया है और किसी कोर्स में एडमिशन लेने के बारे में सोच रहे हैं. इसके साथ ही आपकी ख्वाहिश है कि आप जैसे ही अपना कोर्स पूरा करें और कॉलेज से निकलें वैसे ही आपको जॉब मिल जाए तो चिंता मत कीजिए. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आपकी काफी हद तक मदद करेंगे. जिससे आपको कॉलेज खत्म करने के बाद नौकरी के लिए इधर से उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में बनाएं करियर
अगर आपने 12वीं क्लास में साइंस और मैथ से पढ़ाई की है तो आप इंजीनियर कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. जिसके लिए आपको सिविल इंजीनियरिंग या कंप्यूटर एप्लीकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक करना होगा. अगर आप इससे भी पहले नौकरी पाना चाहते हैं तो आप पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में भी डिग्री हासिल कर सकते हैं क्योंकि पेट्रोलियम इंजीनियरिंग का इनदिनों काफी क्रेज है और इसमें आपको 15 लाख रुपये सालाना तक का शुरुआता पैकेज मिल सकता है.
मरीन इंजीनियरिंग भी अच्छा विकल्प
इसके अलावा आप मरीन इंजीनिरिंग में भी अपना करियर बना सकते हैं. यहां भी नौकरी के बहुत विकल्प होते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है. इस कोर्स से आप नेवी में नेवल आर्किटेक्ट और मरीन इंजीनियर बन सकते हैं. इस कोर्स के बाद आपको सालानी 12 लाख तक के पैकेज वाली नौकरी मिल सकती है.
जेनेटिक इंजीनियरिंग भी देता है जल्द जॉब
अगर आपका मन मरीन इंजीनियरिंग और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग करने का नहीं है तो आपके आप जेनेटिक इंजीनियरिंग का भी विकल्प है. इस कोर्स को करने के बाद आप रिसर्च साइंटिस्ट या फिर जेनेटिक इंजीनियर की नौकरी पा सकते हैं. इस कोर्स में भी आपको शुरुआत में 10 लाख सालाना तक का पैकेज मिल सकता है.
बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी (BMLT)
अगर आपने साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास किया है तो आप एमबीबीएस या बीडीएस कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको नीट में अच्छी रैंक नहीं मिली या फीस की वजह से आप एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं तो आप बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी (BMLT) कर सकते हैं जो नौकरी के लिहाज से आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. इस कोर्स को करने के बाद आप पैथालॉजिस्ट या फिर लैब टेक्निशियन की जॉब कर सकते है. इस कोर्स को करने के बाद आपको 6 लाख रुपये सालान की नौकरी आसानी से मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: Environment फील्ड में करियर बनाकर ऐसे कमा सकते हैं लाखों, 12वीं के बाद करें ये Green Course
ये भी पढ़ें: भारत की इन यूनिवर्सिटी को माना जाता है सफलता की गारंटी, जहां पढ़ना होता है हर स्टूडेंट्स का सपना