/newsnation/media/media_files/2025/06/04/yYyBniJasUCMZTN0bgn3.jpg)
भारत की इन यूनिवर्सिटी को माना जाता है सफलता की गारंटी Photograph: (Social Media)
India's Top Universities: हमारे देश में हजारों यूनिवर्सिटी और कॉलेज हैं. हर विश्वविद्यालय अपने आप में अलग पहचान रखता है. लेकिन इनमें से कुछ ऐसी यूनिवर्सिटी हैं जहां पर पढ़ाई करना सफलता की गारंटी माना जाता है. बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने के बाद हर स्टूडेंट इन विश्वविद्यालयों में पढ़ने का सपना देखता है. ऐसे में हम आपको देश के कुछ ऐसे ही विश्वविद्यालय और संस्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पढ़ने का शायद आपका भी सपना हो.
जहां एक बार एडमिशन मिलने का मतलब है जब आप यहां से पासआउट होकर निकलेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी. क्योंकि इन यूनिवर्सिटी और संस्थानों में स्नातक या परास्नातक करने के बाद स्टूडेंट्स का लाखों रुपये प्रति मात्र सैलरी वाली नौकरी मिलने की गारंटी होती है. यही वजह है कि जब स्टूडेंट्स किसी संस्थान में एडमिशन लेता है तो पहले उस विश्वविद्याल की रैंकिंग को जानना चाहता है जहां वह अगले कुछ साल पढ़ाई करने के बाद अपने भविष्य को नई ऊंचाईंयों पर ले जाएगा. यहां हम आपको ऐसे ही 20 विश्वविद्यालय और संस्थानों के नाम बताने जा रहे हैं जो टॉप पर हैं.
ये हैं भारत की टॉप यूनिवर्सिटी
भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय हर साल राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग जारी करता है. जो देश की सभी यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई के स्तर, वहां होने वाले प्लेसमेंट, फैकल्टी समेत तमाम पहलुओं के आधार पर रैंकिंग तैयार करता है. पिछले साल भी शिक्षा मंत्रालय ने देश की टॉप यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थानों की सूची जारी की थी. जिसके तहत पहली रैंकिंग भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु (IIS, Bengaluru) की थी. जहां पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट कम से कम दो से तीन लाख रुपये महीने पर होता है.
1. भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
2. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
3. जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
4. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल
5. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
6. दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
7. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
8. अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
9. जादवपुर विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल
10. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु
11. सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई, तमिलनाडु
12. एस.आर.एम. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई, तमिलनाडु
13. अन्ना विश्वविद्यालय, तमिलनाडु
14. शिक्षा `ओ` अनुसंधान
15. कलिंगा औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर, ओडिशा
16. होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान, मुंबई
17. हैदराबाद विश्वविद्यालय
18. कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता
19. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
20. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
ये भी पढ़ें: Study in Abroad: अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया जानें किस देश में सबसे ज्यादा पढ़ने जाते हैं भारतीय छात्र?
ये भी पढ़ें: ये है धर्मशास्त्र की मशहूर यूनिवर्सिटी, जानिए फीस से लेकर सबकुछ