ये है धर्मशास्त्र की मशहूर यूनिवर्सिटी, जानिए फीस से लेकर सबकुछ

Theology University : अगर आप भी धर्मशास्त्र में बढ़ाई करने की रुचि रखते हैं, तो उत्तर प्रदेश के बीएचयू में दाखिला ले सकते हैं हाल ही में बीएचयू में नए एकेडमिक सत्र से पीजी कोर्स में फीस के दरों में बदलाव किया जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Theology University : अगर आप भी धर्मशास्त्र में बढ़ाई करने की रुचि रखते हैं, तो उत्तर प्रदेश के बीएचयू में दाखिला ले सकते हैं हाल ही में बीएचयू में नए एकेडमिक सत्र से पीजी कोर्स में फीस के दरों में बदलाव किया जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
a

B.H.U.

Theology University : अगर आप भी धर्मशास्त्र में बढ़ाई करने की रुचि रखते हैं, तो उत्तर प्रदेश के बीएचयू में दाखिला ले सकते हैं हाल ही में बीएचयू में नए एकेडमिक सत्र से पीजी कोर्स में फीस के दरों में बदलाव किया जाएगा.  नई शुल्क व्यवस्था का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. अभी अंतिम मुहर लगनी बाकी है. इसके तहत अब बीएचयू में धर्म विज्ञान की पढ़ाई पहले से सस्ती होगी. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

Advertisment

बता दें धर्म विज्ञान में दाखिला लेने वाले लोगों को हर छह महीने में 1000-1000 रुपये देने होंगे. इसमें शैक्षणिक एवं लैपटॉप शुल्क 500-500 रुपये होगा. दो साल तक शिक्षक रहने के दौरान छात्र-छात्राओं से जमा करने होते हैं. लेकिन नई व्यवस्था में सिर्फ 4000 रुपये ही जमा होंगे. यानी कुल 462 रुपये की बचत होगी.

आर्ट्स एकेडमी में  प्रति सेमेस्टर 160 रुपये की बढ़ोतरी

बीएचयू के कला संकाय में पढ़ाए जाने वाले 22 पीजी कोर्स की फीस प्रति सेमेस्टर में 160 रुपये की बढ़ोतरी होगी. मंच आर्ट्स एकेडमी में फीस भी 160 रुपये, सोशल साइंसेज में 154 रुपये, विजुअल आर्ट्स एकेडमी में 60 रुपये, एनवायरमेंट इंस्टीट्यूट में 65 रुपये, एमबीए में करीब 6000 रुपये और मेडिकल साइंसेज में करीब 14 हजार रुपये है. वहीं कॉमर्स संकाय में अधिकतम 3 रुपये प्रति सेमेस्टर फीस बढ़ाई गई है.

सबसे कम कॉमर्स में 12 रुपये बढ़ेगी ओवरऑल फीस

बीएचयू ने अगर नई फीस व्यवस्था को लागू कर दिया तो कई कोर्स के चारों सेमेस्टर को मिलाकर दी जाने वाली फीस का दबाव ज्यादा बढ़ेगा. लेकिन कॉमर्स फैकल्टी में सबसे कम महज 12 रुपये की वृद्धि होगी. कला संकाय में पीजी कोर्स की कुल फीस 5361 रुपये है. अगले सत्र से 6000 रुपये देने होंगे. 

Education News In HindiI BHU Education News Latest Education News EDUCATION NEWS TODAY
      
Advertisment