Environment फील्ड में करियर बनाकर ऐसे कमा सकते हैं लाखों, 12वीं के बाद करें ये Green Course

World Environment Day 2025: हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है. वहीं जंगल और वन्य जीवन से प्रेम करने वाले युवाओं के लिए पर्यावरण का क्षेत्र करियर के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. 

World Environment Day 2025: हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है. वहीं जंगल और वन्य जीवन से प्रेम करने वाले युवाओं के लिए पर्यावरण का क्षेत्र करियर के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. 

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Environment फील्ड

Environment फील्ड Photograph: (Freepik (AI))

World Environment Day 2025: दुनिया भर में युवाओं के बीच बीते कुछ वर्षों में पर्यावरण और जलवायु को लेकर संवेदनशीलता बढ़ी है. वहीं हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है. वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे 2025 की थीम है 'प्लास्टिक प्रदूषण को हटाना' (End Plastic Pollution), इस बीच यह तय है कि अब ग्रीन करियर यानी पर्यावरण से जुड़ा करियर आने वाले समय का सबसे सुरक्षित और सस्टेनेबल विकल्प है. यही वजह है कि आज कई छात्र इस फील्ड में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं करियर के ऐसे ही पांच विकल्प जिसके जरिए जॉब और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ अंजाम दिया जा सकता है.

Advertisment

12वीं के बाद करें ये कोर्स

B.Sc/M.Sc in Environmental Science

B.Tech/M.Tech in Environmental Engineering

Bachelor/Master in Forestry & Wildlife Sciences

PG Diploma in Environmental Management / Sustainability

MBA in Environment & Sustainability

Certificate Courses in Climate Change, Carbon Accounting, Waste Management

 टॉप इंस्टीट्यूट

TERI School of Advanced Studies, New Delhi

IIT Bombay, Delhi, Kharagpur (Environmental Engineering)

Wildlife Institute of India (WII), Dehradun

Forest Research Institute (FRI), Dehradun

IIFM (Indian Institute of Forest Management), Bhopal

JNU, New Delhi – School of Environmental Sciences

NEERI (National Environmental Engineering Research Institute), Nagpur

ये भी पढ़ें: ये है धर्मशास्त्र की मशहूर यूनिवर्सिटी, जानिए फीस से लेकर सबकुछ

इन क्षेत्रों में कर सकते हैं नौकरी 

सरकारी विभाग– पर्यावरण मंत्रालय, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन विभाग 

अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं– UNDP, UNEP, WWF, Greenpeace

कॉर्पोरेट कंपनियां– CSR और Sustainability सेक्शन में

NGOs और थिंक टैंक– जो पर्यावरण नीति, जागरूकता और रिसर्च पर काम करते हैं

शैक्षिक संस्थान और रिसर्च सेंटर– Teaching, Field Research, Data Analysis

क्या है सैलरी 

Environmental Scientist / Engineer – ₹25,000 से ₹50,000 प्रति माह (फ्रेशर)

Climate Change Analyst / Sustainability Manager– ₹6 से ₹12 लाख सालाना

IFS Officer (Forest Services)– ₹56,100 + ग्रेड पे व सरकारी सुविधाएं

International NGOs– ₹10 से ₹20 लाख सालाना तक पैकेज

ये भी पढ़ें:  भारत की इन यूनिवर्सिटी को माना जाता है सफलता की गारंटी, जहां पढ़ना होता है हर स्टूडेंट्स का सपना

ये भी पढ़ें: Study in Abroad: अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया जानें किस देश में सबसे ज्यादा पढ़ने जाते हैं भारतीय छात्र?

 

Environmental Studies Careers Environmental Studies Career Salary Environmental Studies Job Options environmental studies Environment Field Green Jobs Environment Top 10 career tips World Environment Day 2025
      
Advertisment