New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/07/viral-video-uttar-pradesh-2025-07-07-21-30-54.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. इस वीडियो को देखेंगे तो आप भी सिस्टम से सवाल उठाने से पीछे नहीं हटेंगे?
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग न सिर्फ चौंक गए हैं, बल्कि सिस्टम पर भी सवाल उठाने लगे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला सड़क को खुद अपने हाथों से लकड़ी के पिटने से पीटती नजर आ रही है, मानो वह खुद ही रोलर चला रही हो.
वीडियो में महिला कहती सुनाई देती है, “ठेकेदार ने कहा था कि अपने एरिया में रोड ऐसी बना लीजिएगा” वीडियो में साफ दिखता है कि अलकतरा वाली सड़क तो बिछा दी गई है, लेकिन उस पर रोलर नहीं चलाया गया है. ऐसे में महिला खुद ही एक भारी लकड़ी का पिटना लेकर सड़क को समतल कर रही है. ये दृश्य लोगों को जितना अजीब लग रहा है, उतना ही देश की निर्माण व्यवस्था की हकीकत को भी सामने ला रहा है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का है, हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का केंद्र बन चुका है.
वीडियो पर हजारों प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं. एक यूज़र ने लिखा, “अब जनता खुद रोलर बन गई है.” तो किसी ने कहा, “जब सिस्टम फेल हो जाए, तो जनता को खुद ही सड़क पर उतरना पड़ता है.” कुछ यूज़र्स ने इसे मजाक के तौर पर लिया, तो कईयों ने इसे प्रशासन की लापरवाही का आईना बताया.
इस वीडियो ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सरकारी ठेकेदारों की लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता का नतीजा ये है कि आम नागरिकों को खुद ही अपने अधिकारों और सुविधाओं के लिए सड़क पर उतरना पड़ता है. जब ठेकेदार और प्रशासन जिम्मेदारी छोड़ दें, तो एक आम महिला भी पिटना उठाकर सड़क दुरुस्त करने को मजबूर हो जाती है. यह वीडियो मजाक नहीं, बल्कि उस सच्चाई की झलक है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
अम्मा का रोड रोलर..
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) July 7, 2025
अब ठेकेदार सड़क बनाकर गायब हो जाएगा तो रोलर कौन चलाएगा!! जिनके घर के सामने की सड़क है उन्हें ही सोचना पड़ेगा न.. इन अम्मा को देखिए. रोलर तो है नहीं तो कपड़े धोने वाली मुंगरी से सड़क पीट रही हैं..
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और ठेकेदारों के लिए ये मुंगरी चेतावनी… pic.twitter.com/DrQE31Biqk
ये भी पढ़ें- मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता