India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. पहले टेस्ट मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. अब भारत-इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
इंग्लैंड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. टीम में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की वापसी हुई है. वहीं दूसरे टेस्ट मैच के लिए जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड ने स्क्वाड में शामिल किया था, लेकिन वो किसी कारण से खेल नहीं पाए थे. हालांकि अब तीसरे टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर का खेलना तय है. वहीं गस एटकिंसन को भी लॉड्स टेस्ट की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.
ऐसे में गस एटकिंसन और जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है तो फिर जोश टंग और ब्रायडन कार्स को बाहर बैठना पड़ सकता है. अब इन दोनों तेज गेंदबाजों के आने से इंग्लैंड की बॉलिंग डिपार्टमेंट काफी खतरनाक हो गई है. अब देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया इनका सामना कैसे करती है.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स.
यह भी पढ़ें: SA vs ZIM: 367 रनों की नाबाद पारी खेल वियान मुल्डर ने टेस्ट में बनाएं 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले कप्तान
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: 3 छक्के, 2 चौके, 42 गेंदों पर इतने रन बनाकर आउट हुए वैभव सूर्यवंशी, अलग अंदाज में खेलते दिखे