Vaibhav Suryavanshi: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, तो सभी की नजरें उनपर टिकी होती हैं. अब इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे यूथ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में वैभव के बल्ले से छोटी मगर जिम्मेदारी वाली पारी आई, जिसकी क्रिकेट जगत में एक बार फिर सराहना हो रही है.
छोटी पारी खेलकर आउट हुए सूर्यवंशी
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे यूथ ODI सीरीज के आखिरी मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, ओपनिंग करने आए कप्तान आयुष 8 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए. फिर पिछले मैच में शतक लगाने वाले विहान भी 1 रन बनाकर चलते बने. ऐसे में फिर वैभव ने अपना आक्रामक रवैया छोड़ा और संभालकर बल्लेबाजी करनी शुरू की. उन्होंने 42 गेंदों पर 33 रनों की एक संभली हुई पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े.
पिछले मैच में शतक लगाकर आ रहे हैं वैभव
अंडर-19 भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने महफिल लूट रखी है. उन्होंने इस सीरीज के चौथे मुकाबले में सिर्फ 52 गेंदों में शतक जड़ा था. वह 78 गेंदों पर 143 रनों की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए थे, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 10 छक्के लगाए थे. इस सीरीज में अब तक खेले गए 5 मैचों में उन्होंने 71 के औसत से 355 रन बनाए हैं और वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. यहां देखें सभी 5 मैचों में कैसा रहा वैभव का प्रदर्शन:-
48 (19) in 1st One Day
45 (34) in 2nd One Day
86 (31) in 3rd One Day
143 (78) in 4th One Day
33 (42) in 5th One Day
बताते चलें, भारतीय युवा टीम को वनडे सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैच भी खेलने हैं, जिसमें पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'बच गए गुरू', टूटने से बचा ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड, तो सोशल मीडिया पर आई FUNNY मीम्स की बाढ़
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच कितनी तारीख से खेला जाएगा सीरीज का तीसरा टेस्ट?