'बच गए गुरू', टूटने से बचा ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड, तो सोशल मीडिया पर आई FUNNY मीम्स की बाढ़

साउथ अफीका के वियान मुल्डर ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने पारी घोषित कर दी, जिसके चलते लारा का रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

साउथ अफीका के वियान मुल्डर ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने पारी घोषित कर दी, जिसके चलते लारा का रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Brian Laras 400 run record saved from breaking by Wiaan Mulder funny memes viral on social media

Brian Laras 400 run record saved from breaking by Wiaan Mulder funny memes viral on social media Photograph: (social media)

Wiaan Mulder 367 Not Out: साउथ अफ्रीका के खतरनाक ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ा. वह तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ब्रायन लारा के 400 टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन जब वह 367 के स्कोर पर थे, तभी पारी घोषित कर दी और लारा का 400 वाला रिकॉर्ड टूटने से बच गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.

Advertisment

वियान मुल्डर रहे 367* पर नाबाद

जिम्बाब्वे के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वियान मुल्डर ने कमाल की बल्लेबाजी की और तिहरा शतक लगाया. वियान ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन साउथ अफ्रीका ने पारी घोषित कर दी और मुल्डर 367 रनों पर नाबाद रहे. उन्होंने 334 गेंदों पर 367 रनों की एक तूफानी पारी खेली, जिसमें 49 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्हें बल्लेबाजी करता देख ऐसा लग रहा था कि वह लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे.

मगर, पारी घोषित होने के कारण वह 367 पर नाबाद रहे और लारा का रिकॉर्ड टूटने से बच गया. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर मानो फनी मीम्स की बाढ़ आई हुई है, जिसमें फैंस लारा को लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं.

फनी मीम्स हुए वायरल

ये भी पढ़ें: ये हैं सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, पहले नंबर पर है भारतीय दिग्गज का नाम

sports news in hindi cricket news in hindi Brain Lara ब्रायन लारा Wiaan Mulder ZIM vs RSA वियान मुल्डर
      
Advertisment