SA vs ZIM: 367 रनों की नाबाद पारी खेल वियान मुल्डर ने टेस्ट में बनाएं 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले कप्तान

ZIM vs SA: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के स्टैंड इन कप्तान ने वियान मुल्डर ने तिहरा शतक जड़ कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए.

ZIM vs SA: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के स्टैंड इन कप्तान ने वियान मुल्डर ने तिहरा शतक जड़ कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Wiaan Mulder

Wiaan Mulder Photograph: (Social Media)

Wiaan Mulder ZIM vs SA: जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच बुलावायो में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्टैंड इन कप्तान ने वियान मुल्डर ने तिहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया. उन्होंने 367 रनों की पारी खेल कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए तो कई अपने नाम किए. हालांकि वो 400 रनों के ब्रायन लारा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. उन्होंने 367 रन पर नाबाद रहते हुए पारी को घोषित कर दी.

Advertisment

वियान मुल्डर विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

मुल्डर टेस्ट ने 367 रनों की अपनी इस पारी से कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए. मुल्डर अब टेस्ट क्रिकेट में विदेश में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने हानिफ मोहम्मद को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने साल 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए एक मैच में 337 रनों की पारी खेली थी. वहीं नाबाद 336 रनों के साथ तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के वैली हैमंड हैं.

साउथ अफ्रीका के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन

वियान मुल्डर 367* रनों की पारी के साथ साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने कप्तान भी बन गए हैं. वह तिहरा शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीका, उन्होंने ग्रीम स्मिथ के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ़ 277 रन बनाए थे।

एक टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन

इसके साथ ही वियान मुल्डर एक टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है. स्मिथ ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में दोनों पारियों को मिलाकर 362 रन बनाए थे.

कप्तानी के पहले मैच में सबसे ज़्यादा रन

वियान मुल्डर कप्तानी के पहले मैच में तिहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के ग्राहम डॉवलिंग को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने साल 1968 में भारत के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में 239 रन बनाए थे.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 रन

इसके अलावा वियान मुल्डर टेस्ट पारी में सबसे तेज 350 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने सिर्फ 334 गेंदों पर 350 रनों का आंकड़ा छूआ. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 402 गेंदों पर 350 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें:  Delhi Premier League 2025 में 'कोहली' और 'सहवाग की हुई एंट्री', ऑक्शन में मिले इतने पैसे

यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: 3 छक्के, 2 चौके, 42 गेंदों पर इतने रन बनाकर आउट हुए वैभव सूर्यवंशी, अलग अंदाज में खेलते दिखे

sports news in hindi test records Wiaan Mulder ZIM vs SA Zimbabwe vs South Africa
      
Advertisment