/newsnation/media/media_files/2025/07/07/delhi-premier-league-2025-auction-2025-07-07-18-08-29.jpg)
Delhi Premier League 2025 Auction Photograph: (Social Media)
Delhi Premier League 2025 Auction: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का ऑक्शन 6 और 7 जुलाई को आयोजित किया गया. इस ऑक्शन में विराट कोहली के भजीते आर्यवीर कोहली और वीरेंद्र के बेटे आर्यवीर सहवाग खेलते नजर आएंगे. दिलचस्प बात यह है कि दोनों खिलाड़ियों का नाम आर्यवीर ही हैं. अब दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में इन्हें टीमों ने खरीदा है.
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने आर्यवीर कोहली को खरीदा
विराट कोहली (Virat Kohli) के भतीजे आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 1 लाख रुपए में खरीदा है. आर्यवीर कोहली भी विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से ही कोचिंग ली है. बता दें कि 15 वर्षीय आर्यवीर कोहली एक लेग-स्पिन गेंदबाज हैं.
वीरेंद्र सहवाग के बेटे को मिले 8 लाख रुपए
वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपए में खरीदा है. आर्यवीर सहवाग के लिए DPL के ऑक्शन में कई टीमों के बीच बिडिंग बॉर देखने को मिली, लेकिन फिर आखिरी में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने बाजी मारी. बता दें कि सहवाग के बेटे आर्यवीर दिल्ली की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने मेघालया के खिलाफ 297 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे वेदांत को ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा.
DPL 2025 में सिमरजीत सिंह बने सबसे महंगे खिलाड़ी
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में सिमरजीत सिंह लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. उन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम ने 39 लाख रुपए में खरीदा है. वहीं आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज दिग्वेश राठी को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 38 लाख रुपए में खरीदकर अपने साथ जोड़ा.
Bidding war settled, Simarjeet Singh joins Central Delhi Kings in the Delhi Premier League Season 2
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) July 6, 2025
.
.
.
.#DelhiPremierLeague#Dplt20#Auction#DelhiCricket#CentralDelhi#delhigrampic.twitter.com/lAEOSthPiC
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अब लॉर्ड्स की बारी, यहां बेहद खराब है Team India का रिकॉर्ड, अब सुधारना चाहेंगे कप्तान शुभमन गिल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बिहारी बाबू को पसंद है विदेशी धरती, इंग्लैंड में जीत से पहले ऑस्ट्रेलिया में Team India को हार से बचाया
यह भी पढ़ें: Wiaan Mulder Triple Century: वियान मुल्डर ने तिहरा शतक लगाकर रचा इतिहास, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड