India vs England 3rd Test: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने टेस्ट के इतिहास में पहली बार बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीता है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर घर से बाहर टेस्ट में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की. अब भारतीय टीम की नजर लॉड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट पर होगा. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब है, लेकिन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास इस मैच में भी इंग्लैंड को पटखनी देने की क्षमता है.
लॉड्स में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. ये मुकाबला 10 जुलाई यानि गुरुवार से शुरू होगा, जिसका इंतजार क्रिकेट फैंस को बेसब्री से होगा. यह मैच भी भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.
लॉड्स में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड
लॉड्स में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद की खराब है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 3 टेस्ट मैचों में ही टीम इंडिया को जीत मिली है. जबकि भारत ने 12 टेस्ट मैचों में हार का सामना किया है. वहीं 4 मैच ड्रॉ रहा है. लॉड्स में भारत के पिछले 3 टेस्ट मैचों की बात करें तो टीम इंडिया को 2 मैचों में जीत मिली है.
एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में साल 2014 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 95 रनों से हराया था. इसके बाद साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 159 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन पिछले मैच 2021 में भारत ने इंग्लैंड को 151 से हराया.
1-1 की बराबरी पर है भारत और इंग्लैंड का टेस्ट सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि दूसरा टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली टीम इंडिया लॉड्स टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बिहारी बाबू को पसंद है विदेशी धरती, इंग्लैंड में जीत से पहले ऑस्ट्रेलिया में Team India को हार से बचाया