/newsnation/media/media_files/2025/07/07/akash-deep-2025-07-07-15-38-14.jpg)
IND vs ENG 2nd Test: Team India's Birmingham Test hero Akash Deep Photograph: (Social Media)
India vs England 2nd Test: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर इतिहास रचा. एजबेस्टन में पहली बार टीम इंडिया टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हुई है. इतना ही नहीं एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीतने वाली टीम इंडिया एशिया की पहली टीम बन गई है. Team India के इस जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल के अलावा बिहार के रोहतास जिले से आने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप रहे.
बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत के जीत के हीरो रहे Akash Deep
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर आकाश दीप ने जिस तरह की गेंदबाजी की वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. क्रिकेट फैंस इसे लंबे वक्त तक याद रखेंगे. बर्मिंघम में पहली टीम इंडिया को जीत दिलाई में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के अलावा आकाश दीप की भूमिका सबसे अहम रही. आकाश दीप ने एजबेस्टन की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए थे. जबकि मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट हॉल लिया था. इसके बाद दूसरी पारी में आकाश ने 6 विकेट लिए और इंग्लैंड को धूल चटाकर बर्मिंघम में नया इतिहास रचा. इससे पहले पिछले साल दिसंबर 2024 में भी आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को ब्रिस्बेन टेस्ट हारने से बचाया था.
आकाश दीप ने ब्रिस्बेन टेस्ट में Team India को हार से बचाया था
इंग्लैंड दौरे से पहले भारत ने पिछले साल दिसंबर में 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था. ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में आकाश दीप को मौका मिला. ब्रिस्बेन टेस्ट में Team India की हालत बेहद की खराब थी. रोहित शर्मा और विराट कोहली सभी फेल हो चुके थे और भारत के सामने फॉलोऑन तक बचाने की चुनौती थी. फिर आकाश दीप ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह के साथ टीम इंडिया के लिए फॉलोऑन बचाया था. आकाश दीप ने 31 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं, 2 विकेट लेकर मैच का रुख भी पलटा था और ड्रॉ कराने में सफल रहे, नहीं तो भारत यह मैच हार रहा था.
𝐇𝐈𝐒𝐓𝐎𝐑𝐘 𝐌𝐀𝐃𝐄, 𝐂𝐄𝐋𝐄𝐁𝐑𝐀𝐓𝐈𝐎𝐍𝐒 𝐔𝐍𝐋𝐄𝐀𝐒𝐇𝐄𝐃 🤩#TeamIndia rewrite history at Edgbaston with a 336-run win as the comm box erupts in joy, pride, and pure cricketing passion! 🇮🇳🙌#ENGvIND 👉 3rd TEST, THU, JULY 10, 2:30 PM onwards on JioHotstar pic.twitter.com/w6XGkjgODc
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 6, 2025
ITS A FAMILY 😍
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2025
- Arshdeep with Siraj & Akash Deep after the Historic win. 😂🔥 pic.twitter.com/zNtJB4WlNF
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज को दिया नया नाम, सोशल मीडिया पर किया 'नामकरण'
यह भी पढ़ें: Wiaan Mulder Triple Century: वियान मुल्डर ने तिहरा शतक लगाकर रचा इतिहास, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड