author image

Sonam Gupta

सोनम गुप्ता न्यूज नेशन में बतौर सीनियर सब एडिटर स्पोर्ट्स टीम में कार्यरत हैं. इससे पहले वह स्पोर्ट्सविकी, स्ट्रीट स्पोर्ट्स जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हैं. खेल की खबरों पर उनकी दमदार पकड़ है और इन खबरों को एंगल देना सोनम की खासियत है. वह पिछले 2 सालों से अधिक समय से न्यूज नेशन में हैं और उनका कुल अनुभव 8 सालों का है. उन्होंने MCRP यूनिवर्सिटी से ग्रेचुएशन किया है. सोनम गुप्ता से संपर्क करने के लिए इस ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं:- sonam.gupta@newsnation.in