IND vs NZ: नागपुर में टीम इंडिया ने खेले हैं 5 टी-20 मैच, जानिए कितने जीते और कितने मैचों में मिली हार?

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20I मैच नागपुर में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है?

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20I मैच नागपुर में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ First t20i team india record at nagpur vidarbha cricket association stadium

IND vs NZ First t20i team india record at nagpur vidarbha cricket association stadium

IND vs NZ: 21 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. ये पूरी सीरीज अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से काफी अहम है. ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज में ज्यादा से ज्यादा मैच जीतकर आत्मविश्वास हासिल करके टूर्नामेंट में एंट्री लेना चाहेगी. सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाने वाला है, जिसपर सभी की नजरें टिकी होंगी. तो आइए पहले जान लेते हैं कि नागपुर के मैदान पर टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है? भारत ने कितने मैच जीते हैं और कितने मैचों में हार का सामना किया है.

Advertisment

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कैसा है रिकॉर्ड?

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 3 मैचों में जीत दर्ज की है और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पिछली बार टीम इंडिया ने इस मैदान पर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच खेला था. उस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 25 टी-20 आई मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 14 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि टी-20 में भारत का पलड़ा भारी है.

टी-20 सीरीज के लिए ऐसी हैं भारत-न्यूजीलैंड की टीमें

न्यूजीलैंड की टीम: मार्क चैपमैन, टिम रॉबिन्सन, माइकल ब्रेसवेल, बेवन जैकब, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैकरी फोल्क्स, डेवॉन कॉन्वे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, ईश सोढ़ी

टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान) अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (शुरुआती तीन मैच), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करती है नागपुर की पिच? जहां खेला जाएगा पहला T20I मैच

ind-vs-nz
Advertisment