/newsnation/media/media_files/2026/01/20/ind-vs-nz-1st-t20i-pitch-report-2026-01-20-12-54-43.jpg)
IND vs NZ 1st T20I Pitch Report
IND vs NZ 1st T20I Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीत दर्ज करके दोनों ही टीमें सीरीज की विजयी शुरुआत करना चाहेंगी. ऐसे में एक रोमांचक मैच होना तय ही है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको नागपुर की पिच के बारे में बताते हैं और जानते हैं कि पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलेगी या फिर गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा.
कैसी रहेगी नागपुर की पिच?
IND vs NZ के बीच पहला टी-20 मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला है. नागपुर के इस मैदान पर बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है. पिच पर अतिरिक्त उछाल देखने को मिलता है, जिसके चलते बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स लगाने में मदद मिलती है. इस मैदान पर गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं होता है. हालांकि, फिर भी स्पिनर्स को पिच से मदद मिलती है. ऐसे में इस मैदान पर बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी नजर आ सकते हैं.
Pure domination at HOME before the 𝗛𝗢𝗠𝗘 𝗪𝗢𝗥𝗟𝗗 𝗖𝗨𝗣! 🤩😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 20, 2026
Will #TeamIndia extend their winning streak to 1️⃣0️⃣ & march into the ICC Men’s T20 World Cup in full charge, which starts on 7th Feb? 👀#INDvNZ | 1st T20I 👉 WED, 21st JAN, 6 PM on Star Sports Network &… pic.twitter.com/8mEXOQbhWr
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
नागपुर में मंगलवार को मौसम साफ रहने वाला है और वहां बारिश की बिलकुल संभावना नहीं है. तापमान 16 से 28 डिग्री तक रहेगा. वहीं, हवा 3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 35% रहने की संभावना है.
विदर्भ के मैदान पर कैसा है रिकॉर्ड?
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 3 मैचों में जीत दर्ज की है और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पिछली बार टीम इंडिया ने इस मैदान पर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच खेला था. उस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: कौन हैं RCB की लॉरेन बेल? जिनकी खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस, PHOTOS देख आप भी कहेंगे WOW
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us