IND vs NZ: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करती है नागपुर की पिच? जहां खेला जाएगा पहला T20I मैच

IND vs NZ 1st T20I Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलती है?

IND vs NZ 1st T20I Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलती है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ 1st T20I Pitch Report

IND vs NZ 1st T20I Pitch Report

IND vs NZ 1st T20I Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीत दर्ज करके दोनों ही टीमें सीरीज की विजयी शुरुआत करना चाहेंगी. ऐसे में एक रोमांचक मैच होना तय ही है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको नागपुर की पिच के बारे में बताते हैं और जानते हैं कि पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलेगी या फिर गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा.

Advertisment

कैसी रहेगी नागपुर की पिच?

IND vs NZ के बीच पहला टी-20 मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला है. नागपुर के इस मैदान पर बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है. पिच पर अतिरिक्त उछाल देखने को मिलता है, जिसके चलते बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स लगाने में मदद मिलती है. इस मैदान पर गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं होता है. हालांकि, फिर भी स्पिनर्स को पिच से मदद मिलती है. ऐसे में इस मैदान पर बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी नजर आ सकते हैं.

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

नागपुर में मंगलवार को मौसम साफ रहने वाला है और वहां बारिश की बिलकुल संभावना नहीं है. तापमान 16 से 28 डिग्री तक रहेगा. वहीं, हवा 3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 35% रहने की संभावना है.

विदर्भ के मैदान पर कैसा है रिकॉर्ड?

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 3 मैचों में जीत दर्ज की है और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पिछली बार टीम इंडिया ने इस मैदान पर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच खेला था. उस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें: कौन हैं RCB की लॉरेन बेल? जिनकी खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस, PHOTOS देख आप भी कहेंगे WOW

ind-vs-nz
Advertisment