/newsnation/media/media_files/2026/01/20/who-is-lauren-bell-match-winner-player-in-rcb-beautiful-see-her-photos-2026-01-20-10-34-44.jpg)
Who Is Lauren Bell match winner player in rcb beautiful see her photos
Who Is Lauren Bell? वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बेहतरीन खेल दिखा रही है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB ने 5 मैच खेले हैं और सभी मुकाबलों को जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आरसीबी के प्रदर्शन के बीच एक विदेशी खिलाड़ी लौरा बेल ने अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान आकर्षित किया है. तो आइए जानते हैं कि RCB की ये ब्यूटी क्वीन लौरेन बेल कौन हैं? जिनकी सुंदरता के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं.
कौन हैं लौरेन बेल?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से WPL 2026 में खेल रहीं लौरेन बेल इंग्लैंड की खिलाडी़ हैं. दाएं हाथ की तेज गेंदबाज लौरा ने इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट, 31 ODI और 36 T20I मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 18, 44 और 50 विकेट लिए हैं. 25 साल की लौरेन को RCB ने वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन से खरीदकर अपने साथ जोड़ा.
लौरेन को फ्रेंचाइजी ने 90 लाख रुपये में खरीदा. आपको बता दें, लौरेन पहली बार इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहीं. बल्कि इससे पहले वह 2023-24 में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा रहती हैं.
RCB के पेस अटैक को लॉरेन ने किया है मजबूत
वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में लगातार आरसीबी की 5 जीत का क्रेडिट उनके गेंदबाजों को भी जाता है. लॉरेन ने टीम के तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती दी है. इस सीजन उन्होंने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20 ओवर फेंके हैं. इस दौरान उन्होंने 12 के औसत से 9 विकेट चटकाए हैं.
लगातार 5 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंची RCB
WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम विजयरथ पर सवार है. इस टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी 5 मैच जीते भी हैं. ऐसे में 10 अंक और +1.882 नेट रन रेट के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बेंगलुरु आधारित ये फ्रेंचाइजी इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है.
ये भी पढ़ें: WPL 2026: RCB को दूसरी ट्रॉफी जीतने के लिए जीतने होंगे सिर्फ इतने मैच, प्लेऑफ के लिए कर चुकी है क्वालीफाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us