WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग में इन 4 खिलाड़ियों ने बनाए एक हजार से अधिक रन, जानिए सबके नाम

WPL Record: वुमेन्स प्रीमियर लीग के इतिहास में चार खिलाड़ियों ने 1 हजार रनों का आंकड़ा छुआ है. तो आइए आपको उन सभी 4 नामों के बारे में बताते हैं.

WPL Record: वुमेन्स प्रीमियर लीग के इतिहास में चार खिलाड़ियों ने 1 हजार रनों का आंकड़ा छुआ है. तो आइए आपको उन सभी 4 नामों के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
WPL 2026 these 4 batsmen with most runs in tournament shafali verma come forth

WPL 2026 these 4 batsmen with most runs in tournament shafali verma come forth

WPL Record: वुमेन्स प्रीमियर लीग का चौथा सीजन रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया. वह डब्ल्यूपीएल में एक हजार रन पूरे कर लिए हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन सभी बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में एक हजार या उससे अधिक रन बनाए हैं.

Advertisment

4- शेफाली वर्मा

मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मुकाबले में शेफाली वर्मा ने 29 रन की पारी खेली और इसी दौरान उन्होंने वुमेन्स प्रीमियर लीग में एक हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया. शेफाली ने इस टूर्नामेंट में अब तक 32 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 32 पारियों में उन्होंने 155.04 की स्ट्राइक रेट और 34.97 के औसत से 1014 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं.

3- हरमनप्रीत कौर

मुंबई इंडियंस की कप्तान वुमेन्स प्रीमियर लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 33 मैच खेले हैं, जिसकी 32 पारियों में 143.55 की स्ट्राइक रेट और 43.64 के औसत से 1091 रन बनाए हैं. इस दौरान हरमन ने 10 फिफ्टी लगाई हैं.

2- मैग लेनिंग

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मेग लेनिंग का नाम आता है. लेनिंग ने वुमेन्स प्रीमियर लीग में अब तक 32 मैच खेले हैं, जिसकी 32 पारियों में उन्होंने 126.37 की स्ट्राइक रेट और 3948 के औसत से 1145 रन बनाए हैं. मैग लेनिंग ने 11 फिफ्टी लगाई हैं. 

1- नैट सीवर ब्रंट

वुमेन्स प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड नैट सीवर ब्रंट के नाम दर्ज है. ब्रंट ने इस टूर्नामेंट में अब तक 34 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 34 पारियों में उन्होंने 142.72 की स्ट्राइक रेट और 47.92 के औसत से 1246 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 80 रनों का रहा.

ये भी पढ़ें: WPL 2026: दिल्ली ने मुंबई को हराकर लगाई छलांग, जानिए अंक तालिका में किस नंबर पर पहुंची कौन सी टीम

WPL 2026
Advertisment