WPL 2026: दिल्ली ने मुंबई को हराकर लगाई छलांग, जानिए अंक तालिका में किस नंबर पर पहुंची कौन सी टीम

WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. आइए जानते हैं कि अब अंक तालिका का क्या हाल है और कौन सी टीम कहां पहुंच गई है...

WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. आइए जानते हैं कि अब अंक तालिका का क्या हाल है और कौन सी टीम कहां पहुंच गई है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
WPL 2026

WPL 2026 Photograph: (X/Womens Premier League)

WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. मंगलवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला गया, जिसमें जेमिमा रोड्रिक्स की कप्तानी वाली दिल्ली ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. जहां एक ओर ये दिल्ली की महज दूसरी जीत है, वहीं मुंबई की ये इस सीजन की चौथी हार भी है. तो आइए जानते हैं कि सीजन के 13वें मैच के बाद अब अंक तालिका का हाल कैसा है? कौन सी टीम कहां पहुंच गई है...

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स ने सुधारी स्थिति

WPL 2026 के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 6 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया और 7 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने अंक तालिका में अपनी स्थिति को सुधारा है. 

जी हां, दिल्ली गुजरात जायंट्स को पीछे धकेलते हुए अब नंबर-4 पर पहुंच गई है. दिल्ली ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 2 जीते, 3 हारे हैं. टीम के पास 4 अंक हैं और वह -0.586 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है.

मुंबई इंडियंस नंबर-2 पर है काबिज

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद अंक तालिका पर मुंबई इंडियंस पर कुछ खास असर नहीं हुआ है. फ्रेंचाइजी अभी भी 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है. MI ने इस सीजन 6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें सिर्फ 2 मैच जीते और 4 मैच हारे हैं.

नंबर-3 पर है यूपी, जिसने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते और 3 हारे हैं. यूपी के पास भी 4 अंक हैं. वहीं, अंक तालिका में नंबर-5 यानि सबसे आखिरी में है गुजरात जायंट्स, जिसने 2 मैच जीते और 3 मैच हारे हैं.

RCB कर चुकी है प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 मैच खेले हैं और सभी 5 मैचों में जीत दर्ज करके फ्रेंचाइजी 10 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. RCB इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अब देखने वाली बात होगी कि प्लेऑफ में बाकी कौन सी 2 टीमें पहुंचती हैं.

ये भी पढ़ें: MI vs DC: जेमिमा रोड्रिग्स ने लगाया शानदार अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

MI vs DC WPL 2026
Advertisment