IND vs NZ: ये हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, नंबर-4 पर हैं सूर्यकुमार यादव

IND vs NZ: टी-20 सीरीज के शुरू होने से पहले आइए जान लेते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक T20I रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन से हैं?

IND vs NZ: टी-20 सीरीज के शुरू होने से पहले आइए जान लेते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक T20I रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन से हैं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ Most runs in t20i against new zealand

IND vs NZ Most runs in t20i against new zealand

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा, जिसमें दोनों क्वालिटी टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने फटाफट फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं.

Advertisment

5- श्रेयस अय्यर

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर का नाम आता है. अय्यर ने 2017 से 2022 तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 11 पारियों में उन्होंने 25 के औसत और 124.30 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए. इस दौरान अय्यर ने 1 अर्धशतक लगाया.

4- सूर्यकुमार यादव

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम आता है. सूर्या ने 2021 से 2023 तक कीवी टीम के खिलाप 8 मुकाबले खेले, जिसकी 8 पारियों में उन्होंने 47.33 के औसत और 153.51 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और एक अर्धशतक निकला.

3- विराट कोहली

इस लिस्ट में तीसरा नाम विराट कोहली का है. विराट ने 2012 से 2021 तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 टी-20 मैच खेले, जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 138.83 की स्ट्राइक रेट और 34.55 के औसत से 311 रन बनाए. इस दौरान विराट ने 2 अर्धशतक लगाए.

2- केएल राहुल

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम आता है. राहुलने 137.60 की स्ट्राइक रेट और 46 के औसत से 322 रन बनाए.

1- रोहित शर्मा के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है. हिटमैन ने 2009 से 2021 तक कीवी टीम के खिलाफ भारत की ओर से 17 टी-20 मैच खेले, जिसमें 34.06 के औसत और 141.16 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए. इस दौरान हिटमैन ने 6 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:IND vs NZ: आज कितने बजे शुरू होगा पहला टी-20 मैच? जानिए कहां देख सकेंगे LIVE एक्शन

Rohit Sharma ind-vs-nz
Advertisment